नेहरू प्लेस मल्टीलेवल पार्किंग का काम जल्द होगा पूरा, होंगी ये व्यवस्थाएं
नेहरू प्लेस में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य सितंबर मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। डीडीए द्वारा निर्मित इसमें छह मंजिलें हैं और यह 62 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। इसमें 660 दोपहिया और 352 कारों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। नेहरू प्लेस में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य इसी महीने पूरा होने की उम्मीद है। डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने इसके लिए सितंबर मध्य तक का लक्ष्य रखा है। फिलहाल इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है।
डीडीए द्वारा बनाई जा रही इस मल्टीलेवल पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर समेत छह मंजिल हैं और इसका कुल क्षेत्रफल 29,624 वर्ग मीटर है। इसका निर्माण करीब 62 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसमें 660 दोपहिया वाहनों और 352 कारों की पार्किंग व्यवस्था होगी।
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विभाग विभिन्न एजेंसियों से एनओसी लेगा। अभी तक अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली गई है। इसके निर्माण से नेहरू प्लेस आने वाले दुकानदारों और ग्राहकों को अपने वाहन पार्क करने में सुविधा होगी। फिलहाल सड़कों पर वाहन खड़े होने से जाम लग जाता है।
जल संरक्षण और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पार्किंग के पास दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था भी होगी।डीडीए ने परियोजना से संबंधित लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।