Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बनने जा रहा है राजधानी का सबसे बड़ा पांच सितारा होटल, DDA को 10 हजार करोड़ के राजस्व की उम्मीद

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:34 PM (IST)

    दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नेहरू प्लेस में पांच सितारा होटल बनाने के लिए लेमन ट्री होटल्स की सहायक कंपनी फ्लेर होटल्स को जमीन दी है। इस प्रोजेक्ट से डीडीए को 55 वर्षों में लगभग 10000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। फ्लेर होटल्स यहाँ आरिक्का नाम से दिल्ली का सबसे बड़ा लग्जरी होटल बनाएगा जिसमें 500 से अधिक कमरे होंगे।

    Hero Image
    डीडीए की जमीन पर बनेगा पांच सितारा होटल।

    - डीडीए को 55 वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई विशेष लाइसेंस संपत्ति (SLP) पहल के तहत पहली बार नेहरू प्लेस की करीब दो एकड़ जमीन होटल प्रोजेक्ट के लेमन ट्री होटल्स की सहायक कंपनी फ्लेर होटल्स को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे डीडीए को 55 वर्षों की अवधि में लगभग 10,000 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।डीडीए ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि दो मई, 2025 को नेहरू प्लेस स्थित दो एकड़ भूमि पर पांच सितारा होटल के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया गया था।

    13 अगस्त को संपन्न हुई बोली प्रक्रिया में फ्लेयर होटल्स ने वार्षिक लाइसेंस शुल्क 27.19 करोड़ रुपये की पेशकश की, जो आरक्षित मूल्य 18 करोड़ रुपये से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।

    डीडीए ने बताया कि यह माॅडल जमीन निपटान नीति में बड़ा बदलाव है। पारंपरिक फ्रीहोल्ड और स्थायी लीज माॅडल की बजाय अब जमीन लंबे समय के लिए वार्षिक लाइसेंस आधार पर दी जाएगी।

    उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा पिछले वर्ष शुरू किए गए इन सुधारों से डीडीए की आय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों के अनुसार फ्लेयर होटल्स प्रस्तावित प्रोजेक्ट में नेहरू प्लेस में आरिक्का नाम से दिल्ली का सबसे बड़ा लग्ज़री होटल बनाएगा, जिसमें 500 से अधिक कमरे होंगे।

    यह भी पढ़ें- भगवान महावीर और बवाना रोड पर यातायात रहेगा प्रभावित... पीएम Narendra Modi करेंगे UER-2 का उद्घाटन