Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Challan: इन वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई गाड़ियों का कटा चालान

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:33 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर सड़क पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान चार कारें जब्त की गईं और 84 वाहनों के चालान काटे गए। सादतपुर वार्ड चांद बाग पुलिया शेरपुर चौक और जौहरीपुर में कार्रवाई की गई। निगम टीम ने दिलशाद गार्डन और ताहिरपुर से अतिक्रमण भी हटाया रेहड़ियां जब्त की गईं और ढाबों पर कोयले की भट्टी तोड़ी गई।

    Hero Image
    Traffic Rule: सड़क पर खड़ी चार कारें जब्त, 84 वाहनों का किया चालान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। नगर निगम के शाहदरा उत्तरी जोन ने पुलिस के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को सड़क पर खड़े वाहनों को लेकर कार्रवाई की। चार कारें जब्त की गई और 84 वाहनों के चालान किए गए। कई स्थानों से अतिक्रमण भी हटाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादतपुर वार्ड में चांद बाग पुलिया व शेरपुर चौक पर सड़क पर खड़ी दो कारों को निगम की टीम ने जब्त किया। वहीं पुलिस ने लोगों का रास्ता रोक रहे 80 वाहनों का चालान किया। इसी तरह जौहरीपुर में दो कारें जब्त की गई, जब्कि चार वाहनों के चालान किए गए।

    चांदबाग से जब्त कार को लेकर जाती निगम की क्रेन। सौजन्य : निगम

    निगम की टीम ने पाया कि यहां पर दुकानदार ही सड़कों पर वाहन खड़े करवा रहे थे। निगम की टीम ने लोगों से अपील की है कि वह वाहनों का अधिकृत पार्किंग में खड़ा करें। सड़क को पार्किंग न बनाएं, इससे बाकी लोगों को असुविधा होती है और जाम लगता है।

    इसके साथ ही निगम के इस जोन की टीम ने दिलशाद गार्डन और ताहिरपुर से अतिक्रमण हटाया। यहां से रेहड़ियां जब्त की गईं। ढाबों पर कोयले वाली भट्टी को तोड़ा गया।