दिल्ली के पुराने वाहनाें को बचाने के लिए आतिशी की CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी, विशेष सत्र बुलाने की मांग
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने पुरानी कारों को हटाने के नियम के खिलाफ सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा। उन्होंने इसे मध्यवर्ग पर हमला बताया और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर कानून बनाने की मांग की ताकि कार मालिकों को बचाया जा सके। आतिशी ने कहा कि 1 नवंबर की डेडलाइन लोगों को परेशान कर रही है।

राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने उम्र पूरी कर चुके वाहनों को बचाने के लिए कानून लाने की मांग को लेकर सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है।
आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सड़कों से 10 साल पुरानी कारों को हटाना मिडिल क्लास पर सीधा हमला है। मिडिल क्लास सपने देखता है, कड़ी मेहनत करता है और बचत करके कार खरीदता है। कहा कि 1 नवंबर की तलवार अभी भी इन कार मालिकों के सिर पर लटकी हुई है।
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए: आतिशी
उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार को तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर मिडिल क्लास के कार मालिकों की सुरक्षा के लिए एक कानून पारित करना चाहिए। आम आदमी पार्टी इस कानून का पूरा समर्थन करेगी।
आतिशी ने शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मैं यह पत्र दिल्ली के लाखों निवासियों की आवाज़ बनकर आपको लिख रही हूं, जो आपकी सरकार की हालिया योजना से बेहद परेशान हैं।
1 नवंबर की डेडलाइन तलवार की तरह लटक रही
इस योजना के तहत 10 साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में स्क्रैप किया जाना है। यह प्रस्ताव 1 जुलाई से लागू किया गया था, लेकिन जनता के विरोध के चलते तुरंत वापस ले लिया गया। अब 1 नवंबर की एक नई डेडलाइन के साथ फिर से लोगों के सिर पर तलवार की तरह लटक रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।