खाना खाकर टहलने गए प्लास्टिक दाना कारोबारी को लूटा, पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी खंगालने में जुटी
दिल्ली के बाहरी इलाके में खाना खाने के बाद टहल रहे एक कारोबारी से लूटपाट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने चाकू दिखाकर कारोबारी से मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। खाना खाकर टहलने के लिए निकले एक कारोबारी से लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर राजपार्क थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज आरोपितों का पता लगा रही है।
पीड़ित के मुताबिक उन्हें बदमाशों ने चाकू मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की पहचान रमेश मित्तल के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक 54 वर्षीय रमेश मित्तल परिवार के साथ ए ब्लाॅक राजपार्क इलाके में रहते हैं। उनका बवाना इलाके में प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री है।
राज पार्क थाना में दर्ज प्राथमिकी में रमेश मित्तल ने बताया कि मंगलवार की रात 10:45 बजे वह खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे। ढोला जिम के पास दो लड़कों ने उन्हें घेर लिया। दोनों के पास चाकू था। बदमाशों ने उन्हें चाकू मारने की धमकी दी। जिससे कारोबारी सहम गए।
उसके बाद बदमाश उनकी जेबों को टटोलने लगे। उसमें से एक बदमाश ने जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। फिर दोनों बदमाश अलग-अलग दिशा में भाग गए। पीड़ित ने राहगीर के फोन से पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि रमेश मित्तल लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश करने में जुटे थे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने उनके बयान पर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में कर लिया है। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखे हैं, पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।