Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदनी चौक की अव्यवस्था पर बिफरे सांसद प्रवीण खंडेलवाल, अधिकारियों को दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:01 PM (IST)

    चांदनी चौक में अतिक्रमण और गंदगी को लेकर सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और पाया कि फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने सड़कों की मरम्मत करने और सार्वजनिक सुविधाओं की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद ने यातायात जाम की समस्या का समाधान निकालने और पुनर्विकास पर भी जोर दिया।

    Hero Image
    चांदनी चौक की अव्यवस्था पर बिफरे सांसद, अधिकारियों को दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक में अतिक्रमण, गंदगी समेत अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय सांसद प्रवीन खंडेलवाल स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों पर बरस पड़े। कहा कि, चांदनी चौक अराजकता का शिकार है, क्योंकि विभिन्न एजेंसियों के बीच कोई समन्वय नहीं है। इसकी कमी ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित वाणिज्यिक क्षेत्रों में से एक को उपेक्षा की स्थिति में डाल दिया है। इसे तत्काल दूर करने ककी आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को उनके निरीक्षण की शुरुआत गौरी शंकर मंदिर से हुई। दीवान हाल रोड, साइकिल मार्केट, भागीरथ महल, शीशगंज गुरुद्वारा के सामने, फतेहपुरी मस्जिद चौक, खारी बावली, कुतुब रोड, सदर बाजार के साथ ही वह अधिकारियों व बाजार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बारा टूट्टी चौक तक गए। इस दौरान उन्होंने स्थायी अतिक्रमण के स्थानों के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की चिंताओं को भी नजदीकी से देखा।

    पैदल यातायात लगभग असंभव हो गया

    निरीक्षण का मुख्य ध्यान फुटपाथों और सड़कों पर किए गए अतिक्रमण पर था। विशेष रूप से फतेहपुरी मस्जिद चौक और शीशगंज गुरुद्वारा के सामने फुटपाथों को शेड्स से ढक दिया गया है और एयर कंडीशनर और कूलर लगा दिए गए हैं, जिससे पैदल यातायात लगभग असंभव हो गया है। इसी तरह, कुतुब रोड रेलवे पुल और सदर बाजार में अतिक्रमण पर भी चिंता पर नियंत्रण सुनिश्चित करने जताई तथा पुलिस अधिकारियों से उसे तुरंत हटाने को कहा।

    बाजार के विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे

    निरीक्षण के दौरान डीसी सिटी एसपी जोन, डीसीपी नार्थ, दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, डीयूएसआईबी, बीएसईएस, और शाहजहानाबाद पुनर्विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल थे। इसी तरह, स्थानीय भाजपा नेता अरविंद गर्ग, जय प्रकाश, प्रवीण शंकर कपूर, सुमन कुमार गुप्ता, सतीश जैन और कपड़ा व्यापारियों की संस्था दिल्ली हिंदुस्तानी मर्चेंटाइल एसोसिएशन, चांदनी चौक सर्व व्यापर मंडल, किराना कमेटी खारी बावली तथा सदर बाजार के विभिन्न व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

    मौके पर ही सांसद ने सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमणों को तुरंत हटाने, क्षतिग्रस्त सड़कों और फुटपाथों की व्यापक मरम्मत, सार्वजनिक उपयोगिताओं और बाजारों की दैनिक सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करने, पीडब्ल्यूडी को चांदनी चौक के केंद्रीय कर्ब को सभी अवैध अतिक्रमणों से मुक्त करने तथा अवैध ई-रिक्शा और साइकिल रिक्शा को चांदनी चौक मुख्य मार्ग से तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

    बीएसईएस को लटकते तारों को हटाने के निर्देश दिए

    इसी तरह, बाराटूट्टी चौक और सदर बाज़ार के पुनर्विकास पर जोर देते हुए कहा कि यहां आधुनिक नागरिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाए। उन्होंने एचसी सेन रोड पर शहीद राजा नाहर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने तथा बीएसईएस को लटकते तारों को हटाने के निर्देश दिए।

    खंडेलवाल ने कहा कि जल्द ही यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात जाम की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। ताकि चांदनी चौक के लिए दीर्घकालिक परिवहन और पुनर्विकास योजना को अंतिम रूप दिया जा सके। इसी तरह, क्षेत्र के विभिन्न व्यापारी संगठनों की एक बैठक भी आयोजित की जा रही है, ताकि सरकारी विभागों के साथ संवाद स्थापित किया जा सके। व्यापार संबंधित चिंताओं पर चर्चा की जा सके, और स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में सामूहिक सहयोग प्राप्त किया जा सके।