यूईआर-2 पर टोल टैक्स का जमकर हो रहा विरोध, नहीं हटाया गया तो कांग्रेस शुरू करेगी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
कांग्रेस ने यूईआर-2 पर टोल टैक्स के विरोध में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता नरेश कुमार ने टोल नहीं हटने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। यूईआर-2 पर टोल लगने से मुंडका और आसपास के गांवों के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं खासकर किसान और मजदूर। कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। यूईआर-2 पर टोल को लेकर खाप व विभिन्न संगठनों के विरोध के बीच बुधवार को कांग्रेस ने टोल के विरोध में आंदोलन शुरू करने निर्णय लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता डा. नरेश कुमार ने ऐलान किया कि अगर जल्द ही यूईआर-2 पर लगाया गया टोल टैक्स नहीं हटाया गया तो कांग्रेस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी और दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. नरेश कुमार ने कहा कि यूईआर-2 पर लगाए गए भारी-भरकम टोल टैक्स से दिल्ली देहात के लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को रोज़ाना आवागमन में अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ा है। दिल्ली में सबसे पहला टोल मुंडका गांव के पास यूईआर-2 पर लगाया गया है।
इस फैसले से मुंडका, हिरणकूदन, बक्करवाला, नीलवाल, टीकरी, रानीखेड़ा, रसूलपुर सहित आस-पास के गांवों के हजारों लोग प्रभावित हैं। किसान, छोटे व्यापारी और दिहाड़ी मज़दूर सबसे ज्यादा परेशान हैं क्योंकि उन्हें रोज़ाना टोल देना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने सीधे पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा से सवाल पूछा है कि वे स्पष्ट करें, वह टोल लगवाने वालों के साथ खड़े हैं या फिर हटाने वालों के पक्ष में हैं। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव टोल के विरोध में पालम 360 खाप के 21 तारीख के चक्का जाम कार्यक्रम का समर्थन कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।