Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद पर पत्नी को iPhone गिफ्ट करना चाहता था शख्स, दुकान से चुरा ले गया फोन; पुसिस ने भेज दिया जेल

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 03:09 PM (IST)

    उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने मोहम्मद जावेद आलम नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है। जावेद ने अपनी पत्नी को ईद पर आईफोन गिफ्ट करने के लिए एक दुकान से आईफोन चुराया था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का आईफोन बरामद कर लिया है। पूछताछ में जावेद ने बताया कि उसने लालच में आकर आईफोन चुराया था।

    Hero Image
    ईद पर पत्नी को उपहार में देने के लिए चुराया था आइफोन, गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले की सदर बाजार पुलिस टीम की टीम ने एक ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी को ईद के मौके पर आईफोन गिफ्ट करने के लिए एक दुकान से मोबाइल चोरी किया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मोहम्मद जावेद आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से आइफोन बरामद कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी जिला उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह तोमर की देखरेख में गठित टीम ने सिंघारा चौक पर वाहनों की जांच के दौरान, एक व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, पुलिस ने इसे काबू कर लिया।

    आईफोन देखकर उसे लालच आ गई

    पूछताछ में उसने बताया कि जो आइफोन उसके पास है उसने उसे छह जून को उस समय चोरी किया था, जब वह ईद की खरीदारी के लिए सदर बाजार स्थित रुई मंडी अपनी पत्नी को कुछ महंगा सामान उपहार में देने के इरादे से गया था। कॉस्मेटिक की दुकान में काउंटर पर रखे एक आइफोन को देखकर वह ललचा गया। उसने उसे चुरा लिया और बिना कुछ खरीदे भाग गया।