Delhi Crime: केशवपुरम में तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान, ड्राइवर गिरफ्तार
दिल्ली के केशवपुरम इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को 16 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक सुरेश कुमार परिवार का एकमात्र सहारा था। गुस्साए परिजनों ने ब्रिटानिया चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया जिसके कारण लंबा जाम लग गया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र में रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसी दौरान लोगों ने आरोपित चालक को 16 किलोमीटर तक पीछा कर धौला कुआं के पास से लोगों ने पकड़ लिया। आरोपित चालक और ट्रक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चालक की पहचान राजू यादव और मृतक की पहचान 30 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को पीड़ित परिवार ने ब्रिटानिया चौक के पास सड़क पर शव रखकर दो घंटे प्रदर्शन किया। इस कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
मृतक सुरेश अपनी मां गीता और पत्नी रीता के साथ लारेंस रोड स्थित झुग्गी में रहते थे। पिता की करीब सात वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। चार वर्ष पूर्व सुरेश की शादी हुई थी। सुरेश के मामा छोटे लाल ने बताया कि रविवार की शाम सुरेश ब्रिटानिया चौक के स्थित अंडरपास के ऊपर सड़क किनारे कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार से आया, चालक ने पहले डिवाइडर में जोरदार टक्कर मारी।
यहां मौजूद सुरेश व उसके दोस्त इधर-उधर भागने लगे। तभी ट्रक ने सुरेश को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सुरेश के पेट के ऊपर से गुजर गया। यहां मौजूद लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रक को तेज भगाते हुए, पंजाबी बाग की ओर भागने लगा।
घटनास्थल पर मौजूद लोग बाइक व कार से ट्रक का पीछा करते हुए, घटनास्थल से 16 किलोमीटर दूर धौला कुआं के पास से पकड़ लिया। इससे पूर्व कुछ लोग घायल सुरेश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपित चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार में अकेला कमाने वाला था सुरेश
मां गीता और पत्नी रीता का इस हादसे के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। मां गीता के आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। गीता ने बताया कि उनके पति की मौत सात वर्ष पूर्व हो गई। जिसके बाद से ही उनका इकलौता बेटा सुरेश मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। अब वह भी हमें छोडकर चला गया। पत्नी का आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था। हादसे के बाद भी वह ट्रक रोकने के बजाए, भगाने लगा। आरोपित चालक को सख्त से सख्त सजा हो।
नाराज स्वजन से सड़क जाम कर किया हंगामा
सोमावार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। गुस्साए पीड़ित परिवार ने शव ब्रिटानियां चौक के पास सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप था कि पुलिस इस मामले में लापरवाही कर रही है, उन्हें आरोपित के बारे में सही से जानकारी नहीं दी जा रही है।
आरोपित को सख्स से सख्त सजा की मांग कर रहे पीड़ित परिवार से मिलने कई पुलिस के आलाधिकारी मिले। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद लोग सड़क से हटे । करीब दो घंटे तक जाम के कारण इस सड़क पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस को यातायात सामान्य करवाने में करीब तीन घंटे का समय लग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।