Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गला घोंटू गैंग के सदस्य ने दिल्ली पुलिस पर चलाई ताबड़तोड़ गोली, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:18 PM (IST)

    दिल्ली के केशवपुरम में पुलिस और गला घोंटू गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हुए। राजू उर्फ ​​कंगारू नामक एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। कंगारू और उसके साथी रवि के पास से हथियार और लूटा हुआ सामान बरामद हुआ है। इन पर हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    गला घोंटू गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गला घोंटू गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित को पकड़ने गई पुलिस को देखते ही आरोपित राजू ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में राजू उर्फ कंगारू के दाहिने पैर में घुटने से नीचे लगी गोली लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पुलिस ने कंगारू और उसके साथी को पकड़ लिया। कंगारू पर आर्म्स एक्ट, स्नेचिंग, लूट, एनडीपीएस और चोरी के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपित रवि उर्फ गोटिया पर चोरी, आर्म्स एक्ट, लूट समेत सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, कारतूस, लूटा गया मोबाइल और पांच हजार से अधिक कैश बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को एक पीड़ित ने बताया कि वह 24 अगस्त की रात करीब 12:06 बजे जब वह रोहिणी से अपने घर मलका गंज बाइक से जा रहा था, इस बीच वह प्रेमबाड़ी पुल के पास बाइक खड़ी कर नीचे दीवार के पास पेशाब कर रहा था। तभी दो लड़के पीछे से आए। एक ने उनका पीछे से गला घोंटकर जमीन पर गिरा दिया, दूसरे ने उनका मोबाइल फोन, पर्स, 15 हजार रुपये, आधार, एटीएम व पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सोने की अंगूठी छीन ली।

    पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित केशवपुरम के सी-5 ब्लाक के पास हैं। टीम को यहां सुनसान जगह पर दो लोग बैठे हुए दिखे। पुलिस को देख आरोपितों ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जिससे हेड कांस्टेबल मोहित बाल-बाल बच गए।

    इसके बाद मोहित ने आरोपित के पैर पर गोली चला दी। गोली कंगारू के दाहिने पैर के घुटने के पास लगी। पुलिस कंगारू और इसके साथी रवि उर्फ गोटिया को दबोच लिया। कंगारू से पिस्टल छीनकर पुलिस आरोपित को अस्पताल लेकर पहुंची। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर इसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर, लॉरेंस गैंग के 2 बदमाश दबोचे, एक के पैर में लगी गोली