दो साल में करावल नगर क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पाइपलाइन से पहुंचेगी पीएनजी: कपिल मिश्रा
पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने पीएनजी पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि दो साल में करावल नगर के हर घर में पीएनजी की आपूर्ति हो। पहले चरण में सादतपुर में काम शुरू किया गया है जिसके चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है। छह महीने में कनेक्शन देकर आपूर्ति शुरू की जाएगी।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सादतपुर में विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कपिल मिश्रा ने पीएनजी पाइपलाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पीएनजी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। दो साल में विधानसभा के प्रत्येक घर में पीएनजी की आपूर्ति होगी।
मंत्री ने कहा कि इस दिशा में सादतपुर से शुरुआत की गई है। सादतपुर के, एल, एम, एन ब्लाक और सादतपुर एक्सटेंशन के बी-ब्लाक से पीएनजी पाइपलाइन बिछाने का कार्य चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। छह माह के भीतर कनेक्शन देकर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। पाइपलाइन के जरिये पीएनजी आपूर्ति से लोगों को सुविधा होगी, सिलिंडर बुक कराने की दुविधा नहीं रहेगी और पैसा भी बचेगा।
पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना गया
इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के सोनिया विहार, सोनिया विहार एक्सटेंशन, सभापुर, खजूरी खास, बिहारीपुर, शेरपुर, तुकमीरपुर, मिलन गार्डन, दयालपुर ई व एफ-ब्लाक, श्रीराम कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी, मुकुंद विहार, वेस्ट करावल नगर, अंकुर एन्क्लेव, वेस्ट कमल विहार, चांद बाग, सादतपुर के ए से लेकर एफ-ब्लाक तक पीएनजी आपूर्ति के लिए काम शुरू कराया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ''मन की बात'' कार्यक्रम सुना गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।