Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: रोहिणी सेक्टर-22 में जलभराव से मिलेगी राहत, उप-महापौर ने किया दौरा

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:21 AM (IST)

    रोहिणी सेक्टर-22 में किराड़ी के नालों से जलभराव की समस्या को देखते हुए उप-महापौर जयभगवान यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने अतिरिक्त पंप लगाने और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके। पूठकलां में भी कूड़े की समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाए गए और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    रोहिणी सेक्टर-22 में एमसीडी अधिकारियों के साथ जलभराव का निरीक्षण करते उप-महापौर जयभगवान

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-22 स्थित कई पाकेट में किराड़ी के नालों का पानी जमा हो रहा है। वर्षा होने पर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। इस समस्या से निजात के लिए सोमवार को उप-महापौर जयभगवान यादव ने रोहिणी सेक्टर-22 का निरीक्षण किया। जहां मौजूद एमसीडी अधिकारियों से इसपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, पानी निकालने के लिए अतिरिक्त पंप लगाने के लिए कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयभगवान यादव ने कहा कि किराड़ी नाले के पानी को रोहिणी सेक्टर-22 की तरफ करने से इस सेक्टर की कई पाकेट में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थाइ समाधान करने के लिए डीडीए, पीडब्ल्यूडी,सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की जाएगी।

    वहीं,उप-महापौर ने 26 पूठकलां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप-महापौर ने पूठकलां गांव की चौपाल से निरीक्षण शुरु कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना। यादव ने व्याप्त कूड़े की समस्या के समाधान के लिए बंद किए गए ढलाव घरों की जगह काम्पैक्टर मशीन लगाने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि सड़कों के गढ्ढे जल्द से जल्द भरे जाएं। रोहिणी सेक्टर-22 की नालियों के स्लैब हटाकर सफाई कराइ जाए। पेड़ों की छंटाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार दिल्ली को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इस मौके पर पूर्व पार्षद देवेंद्र सोलंकी,आनंद आर्य,नरेला जोन उपायुक्त राकेश कुमार सहित दिल्ली नगर निगम के कई अधिकारी समेत आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहें।