Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के स्टेडियम का किराया हो सकता है कम, केंद्र सरकार कर रही विचार; आर्टिस्ट और दर्शकों को होगा लाभ

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:35 PM (IST)

    केंद्र सरकार दिल्ली के स्टेडियमों का किराया कम करने पर विचार कर रही है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने संकेत दिए कि दिल्ली को इवेंट-फ्रेंडली बनाने के लिए सरकार सहयोग करेगी। बैठक में स्टेडियमों के किराये को रियायती दर पर देने और प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर चर्चा हुई ताकि दिल्ली को सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जा सके। एक समिति स्टेडियमों की किराया दरों का अध्ययन करेगी।

    Hero Image
    केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किराया कम करने का दिया संकेत।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के स्टेडियमों का किराया कम हो सकता है। किराये को कम किए जाने पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने इसके संकेत दिए हैं।

    मंगलवार को दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मांडविया से मुलाकात की थी। जिसमें दिल्ली को इवेंट-फ्रेंडली शहर बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने केंद्र से सहयोग मांगा था। बैठक में दिल्ली को देश का सबसे इवेंट-फ्रेंडली शहर बनाने की दिशा में चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में में खेल सचिव हरी रंजन राव के साथ इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

    बैठक में चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप दिल्ली को कैसे कंसर्ट इकोनमी के लीडर के तौर पर विकसित किया जाए साथ ही दिल्ली को बड़े स्तर के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए कैसे पूरी तरह तैयार किया जाए।

    बैठक का उद्देश्य राजधानी दिल्ली को सांस्कृतिक गतिविधियों और लाइव एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा केंद्र बनाना पर चर्चा का था। बैठक में दिल्ली के प्रमुख स्टेडियमों में से एक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम की किराया दरों को कम करने और आयोजन प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर विशेष चर्चा हुई।

    बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि प्रक्रियाओं को आसान कर और स्टेडियम के किराये को रियायती दर पर देकर हम एक जीवंत सांस्कृतिक माहौल तैयार करना चाहते हैं, जिससे कलाकारों और दर्शकों दोनों को लाभ हो।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई)’ की वेबसाइट्स पर पूरे वर्ष का इवेंट कैलेंडर प्रदर्शित किया जाएगा ताकि आयोजकों को पहले से जानकारी और सुविधा मिल सके।

    बैठक में एक समिति का गठन करने पर भी विचार हुआ जो स्टेडियमों की किराये की दरों और अनुमति की प्रक्रियाओं का व्यापक अध्ययन करेगी। दिल्ली को एक वार्षिक इवेंट कैलेंडर मिले, इस पर भी बैठक में विचार हुआ।

    यह भी पढ़ें- सेवा पखवाड़े में शुरू होने जा रहे 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएम रेखा गुप्ता ने की घोषणा

    comedy show banner