Delhi News: महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
दिल्ली के बाहरी इलाके बेगमपुर में एक 23 वर्षीय महिला अनुराधा ने रोहिणी सेक्टर-37 में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन शुरुआती जांच में घरेलू कलह के कारण परेशानी का पता चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतका के परिवार से पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बेगमपुर थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी सेक्चर-37 में सोमवार शाम एक महिला ने पेड़ से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वहीं, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह घरेलू कलह के कारण परेशान थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। महिला की पहचान 23 वर्षीय अनुराधा के रूप में हुई है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5:31 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-37 के पास सड़क किनारे एक महिला पेड़ से फंदा लगाकर लटकी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतार कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। शव पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं मिले। जांच में पता चला कि मृत महिला बेगमपुर की रहने वाली अनुराधा थी। दो साल पहले उसकी शादी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अरविंद से हुई थी।
यह भी पढ़ें- अफ्रीकी मूल की छह वर्षीय बच्ची से दिल्ली में दरिंदगी, आपबीती सुन हरकत में आई पुलिस
वहीं, जांच में पता चला कि अनुराधा घरेलू कलह के कारण परेशान थी। पुलिस ने इसकी जानकारी एसडीएम रोहिणी को दे दी है। पुलिस मृतका के परिवार वाले और उसके पति से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।