Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बेटी को परेशान करने वाले दो नाबालिग के हमले में घायल पिता की तबीयत बिगड़ी, सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:22 AM (IST)

    दिल्ली में एक व्यक्ति पर दो नाबालिग लड़कों ने चाकू से हमला किया क्योंकि उसने उनकी बेटी को परेशान करने से रोका था। घायल पिता की हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। परिवार आरोपियों पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाने की मांग कर रहा है। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    30 अगस्त को दो नाबालिग आरोपितों ने शख्स के सीने और हाथ में चाकू मार दिए थे।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बेटी पर दोस्ती करने का दबाव बना रहे पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों को मना करने पर पिता को चाकू मारने के मामले में घायल पिता की तबीयत बिगड़ गई है। घायल का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मंगलवार को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई है, वह बात तक नहीं कर पा रहे हैं। सीने में चाकू लगने की वजह से उन्हें काफी दर्द है। 30 अगस्त को हुई वारदात के बाद से उन्होंने कुछ खाया तक नहीं है।

    वहीं, राजपार्क थाना पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपितों को वारदात वाले दिन ही पकड़ लिया था। उससे वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं, इस हादसे के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है।

    पीड़ित की दोनों बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस सदमे से पीड़ित की मां को भी हार्ट अटैक आ गया था, उनका भी इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित नाबालिग 16 से 17 वर्ष के हैं, इनपर वयस्कों की तरह मुकदमा चले।

    गौरतलब है कि 35 वर्षीय पीड़ित पत्नी, तीन बेटी और एक बेटे के साथ सुल्तानपुरी इलाके में रहते हैं। वह दिल्ली जलबोर्ड में संविदा पर गाड़ी चलाते हैं। पुलिस ने उन्होंने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी स्कूल में पढ़ती है।

    करीब डेढ़ से पड़ोस में रहने वाले दो लड़के उनकी बेटी से दोस्ती करने का दबाव बना रहे थे। स्कूल आते-जाते समय भी रास्ते में परेशान करते हैं। उसे लगातार फोन और मैसेज कर दोस्ती करने के लिए कहते हैं। इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने उन लड़कों को बेटी को परेशान नहीं करने के लिए कहा।

    ऐसा करने पर थाने में शिकायत करने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि 30 अगस्त की रात आठ बजे वह फ्रेंडस एन्क्लेव के पास से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों आरोपितों ने उन्हें रोक लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए, एक आरोपित ने उनको पकड़ लिया और दूसरा चाकू निकालकर उनके सीने, पेट और हाथ पर हमला कर दिया। खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर गए।

    comedy show banner
    comedy show banner