Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, दाे दोस्तों की हत्या करने वाले दो भाई समेत चार गिरफ्तार; पिता को दी थी गाली

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। दो भाइयों समेत चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिनकी पहचान पवन भाटी प्रदीप भाटी प्रमोद और चेतन्य तोमर के रूप में हुई है। आरोपियों ने सुधीर और राधे की हत्या की क्योंकि उन्होंने पवन भाटी के पिता को गाली दी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।

    Hero Image
    पिता को गाली देने का बदला लेने के लिए दाे दोस्तों की हत्या करने वाले दो भाई समेत चार गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। हर्ष विहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दो दोस्तों को गोली मारकर हत्या करने वाले दो भाइयों समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान लोनी के अनूप विहार निवासी पवन भाटी उर्फ डग्गा, इसके भाई प्रदीप भाटी, इनके दोस्त प्रमोद और हर्ष विहार निवासी चेतन्य तोमर के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि जान गंवाने वाले सुधीर उर्फ बंटी और इसके दोस्त राधे प्रजापति ने पवन भाटी के पिता को गाली दी थी। इसका बदला लेने के लिए उसने अपने भाई व दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। बदमाशों के पास से दो पिस्टल व वारदात में इस्तेमाल दो बाइक बरामद की है।

    पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे हर्ष विहार के प्रताप विहार में एक पार्किंग में दो लोगों गोली मारने की सूचना मिली थी।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। हर्ष विहार थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। जांच में पता चला कि सुधीर की पवन भाटी से रंजिश चल रही थी। हत्या से कुछ दिनों पहले सुधीर ने पवन के पिता के साथ गाली गलौज की थी। सुधीर व राधे पर भी हत्या का केस दर्ज था।

    यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट का एक और रनवे इसी महीने होगा शुरू, तकनीकी सुधार के लिए गत 15 जून को हो गया था बंद