NGT ने लोक निर्माण विभाग से मांगा जवाब, हरित पट्टी पर निर्माण सामग्री डालने का आरोप
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में हरित पट्टी पर निर्माण सामग्री डालने के मामले में लोक निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है। आवेदक आशीष जैन ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण सामग्री हरित पट्टी पर फेंकी गई है जिससे भूजल पुनर्भरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सड़क के एक हिस्से पर बिटुमिन न बिछाने से धूल प्रदूषण की भी शिकायत की है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार स्थित सोमनाथ मार्ग की निर्माण सामग्री हरित पट्टी पर डालकर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने लोक निर्माण विभाग से जवाब मांगा है।
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी कर सुनवाई तीन नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
आवेदक आशीष जैन ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया गया बिटुमिन और मलबा पास की हरित पट्टी में फेंक दिया गया। इससे बारिश का पानी जमीन में नहीं जा पा रहा और भूजल पुनर्भरण प्रभावित हो रहा है।
यह भी आरोप लगाया गया कि सड़क के एक लंबे हिस्से पर बिटुमिन की परत बिछाए बिना ही छोड़ दिया गया है, जिससे सड़क जर्जर हो गई है।
इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों से धूल प्रदूषण हो रहा है। आवेदक ने पीठ के समक्ष इससे संबंधित तस्वीरें पेश कीं और कहा कि इस संबंध में कई विभागों से शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।