Delhi Crime: लोकेशन का पता कर 30 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिसे ने दबोचे दो झपटमार
पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पीछा कर दो झपटमारों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान परमिंदर सिंह और अमनदीप के रूप में हुई है जिनके पास से चोरी के मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से 12 मामले सुलझने का दावा किया गया।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने छीने गए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर एक बदमाश का पीछा करना शुरू किया। करीब ढ़ाई घंटे तक 30 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस के हत्थे एक नहीं दो बदमाश चढ़े। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित बदमाश इलाके में झपटमारी की दो वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग रहे थे। गिरफ्तार आरोपितों में तिलक नगर निवासी परमिंदर सिंह और निलोठी निवासी अमनदीप शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने सात मोबाइल, नकदी, वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। मामले की छानबीन जारी है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 27 अगस्त की शाम पुलिस को द्वारका सेक्टर 10 स्थित एक स्कूल के पास शिक्षिका से झपटमारी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि दो बाइक सवार झपटमारों ने उनका मोबाइल छीन लिया है।
पुलिस घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी कि इसी बीच पुलिस को सेक्टर चार में एक महिला से पर्स झपटने की सूचना मिली। सेक्टर 10 चौकी इंजार्च सब इंस्पेक्टर रजत मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सादी वर्दी में तुरंत शिक्षिका की मोबाइल के लोकेशन के जरिए बदमाशों का पीछा करना शुरू किया।
व्यस्त सड़कों और भीड़-भाड़ वाली गलियों में 30 किलोमीटर तक पीछा किया। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम को गुमराह करने के लिए तिलक विहार के पास कुछ देर तक छिपने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तलाश जारी रखी और दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों बदमाशों दो दिन में झपटमारी की कई वारदात अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परमिंदर सिंह तिलक नगर जबकि अमनदीप निहाल विहार थाने का घोषित बदमाश हैं और दोनों पर 30-30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अमनदीप 18 अगस्त को जेल से रिहा हुआ था। उसके बाद दोनों लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 12 मामले सुलझाने का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।