लालकिला मैदान में सोमनाथ मंदिर के जरिए आकार लेगी सनातन भव्यता, लाइटों से जगमग होगा मंच
लाल किले में होने वाली रामलीला इस बार गुजरात के सोमनाथ मंदिर के रूप में सजे मंच पर होगी। पूर्व में श्रीरामलला मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति भी बनाई गई थी। 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाली इस रामलीला में आधुनिक तकनीक का प्रयोग होगा जिससे दर्शक सोमनाथ मंदिर में रामलीला देखने का अनुभव करेंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लालकिला की ऐतिहासिक रामलीलाएं न सिर्फ सनातन परंपरा और संस्कृति की ध्वजवाहक हैं, बल्कि हिंदू आस्था के केंद्रों को भी मंच के जरिए जन-जन तक प्रचारित करने का काम करती हैं। इस क्रम में इस वर्ष लवकुश रामलीला कमेटी का मंच गुजरात स्थित ऐतिहासिक ज्योर्तिलिंग सोमनाथ मंदिर आधारित होगा, जिसे विदेशी आक्रांता महमूद गजनी ने लूटा था, लेकिन यह मंदिर फिर दृढ़ता के साथ खड़ा है।
इसके पूर्व के वर्षों में लवकुश रामलीला ने अपने मंच को अयोध्या स्थित श्रीरामलला मंदिर और काशी के विश्वनाथ मंदिर का भी आकार दिया था। रामलीला का आयोजन 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा। दो अक्टूबर को दशहरा है।
लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से गुजरात व उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कारीगर और तकनीकी विशेषज्ञ इस अद्वितीय मंच के निर्माण में जुटे हैं।
विशेषकर गुजरात के कारीगर बेजोड़ नक्काशी व सोने के पानी से सजे कलश के साथ हूबहू आकार दे रहे हैं। यह 140 फीट लंबा और 45 फीट ऊंचा तीन मंजिला होगा।
हर मंजिल पर लीला का भव्य मंचन होगा। शीर्ष मंजिल से आकाशीय दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे, जहां देवगण पुष्पवर्षा करते हुए नजर आएंगे। मंदिर मंच करीब सवा लाख एलईडी लाइटों से जगमग होगा। वहीं, मंदिर परिसर के चारों ओर लगी सैकड़ों जय श्रीराम लिखी पताकाएं भव्यता और दिव्यता को और प्रखर बनाएंगी।
अर्जुन कुमार के अनुसार, पूर्व में भी लव कुश रामलीला कमेटी ने कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की प्रतिकृति में भव्य मंच तैयार किए है, इस बार सोमनाथ मंदिर का भव्य दृश्य भक्तों के सम्मुख होगा।
थ्रीडी इफेक्ट्स व एआइ से जीवंत होगी रामलीला
रामलीला मंचन में आधुनिक थ्रीडी इफेक्ट्स और एआइ तकनीक के प्रयोग से कुछ विशिष्ट दृश्यों को इस प्रकार प्रस्तुत किया जाएगा कि दर्शकों को प्रतीत होगा मानो वे वास्तव में सोमनाथ मंदिर में बैठकर प्रभु श्रीराम की पावन लीला का साक्षात्कार कर रहे हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।