दिल्ली में लूट का विरोध करने पर रैपिडो बाइक चालक की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी में रैपिडो राइडर रज्जब खान की लूट का विरोध करने पर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने चाकू से हमला किया। पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों ने रैपिडो राइड बुक करके लूटपाट की योजना बनाई थी। रज्जब ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रैपिडो बाइक राइडर से लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर उन्हे रोकना, फिर उनसे लूट की रकम व मोबाइल फोन लौटाने के लिए कहने में जान चली गई।
रैपिडो बाइक राइडर रज्जब खान के लिए हत्या कर दी गई। बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर रज्जब की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या समेत कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को वारदात के 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया।
इनसे अपराध में इस्तेमाल चाकू, बाइक और खून से सने आरोपित के कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। मृतक से लूटा गया मोबाइल फोन भी आरोपी से बरामद कर लिया गया है। आरोपी की पहचान कृष, अंकित प्रसाद ठाकुर उर्फ मोगली और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी कुसुम पाल मलिक व इंस्पेक्टर प्रमोद आनंद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे कई कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल घटनास्थल के पास सड़क किनारे नाले में पड़ी मिली। जांच करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल कमलेश निवासी शाहबाद डेरी के नाम पर पंजीकृत है।
पुलिस कमलेश के पास पहुंची, जहां कमलेश ने बताया कि मोटरसाइकिल उसका बेटा कृष (19 वर्ष) पिछली रात से ले गया था और वापस नहीं लौटा। टीम ने कृष को शाहबाद डेरी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपराध किया था।
राइड बुक कर वारदात को दिया अंजाम
आरोपी कृष ने बताया कि नौ सितंबर की रात करीब 3:30 बजे कृष, अंकित उर्फ मोगली, और एक नाबालिग रोहिणी सेक्टर -17 के एक पार्क में एकत्र हुए। तभी उनके पास एक साथी का फोन आया।
उसने बताया कि वह एक रैपिडो बाइक बुक करके सेक्टर -17 आर रहा है। चालक के साथ लूटपाट की योजना बनाई। तड़के करीब चार बजे आरोपी बाइक राइडर के साथ पार्क के पास पहुंचा। आरोपितों ने मृतक से 570 रुपये और उसका मोबाइल फोन लूट लिया।
मुख्य आरोपी शाहबाद डेरी के लिए निकल गया। जबकि शेष तीन आरोपी कृष की मोटरसाइकिल पर सेक्टर -26 रोहिणी की ओर बढ़े। तभी बाइक राइडर रज्जब ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें एक स्कूल के पास रोक लिया।
राइडर अपना मोबाइल फोन और लूट की रकम मांगने लगा। तभी आरोपियों ने चाकू गोदकर रज्जब की हत्या कर दी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पांच बार चाकू गोदकर की हत्या
पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि नौ सितंबर की सुबह करीब 6:15 बजे रोहिणी सेक्टर-26 स्थित वारदात की जानकारी मिली थी। मृतक की पहचान रज्जब खान के रूप में हुई। जो गाजियाबाद के लोनी देहात स्थित राजीव गार्डन का रहने वाला था।
मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस के माध्यम से उसकी शिनाख्त हुई। आरोपित ने मृतक के पीठ के निचले हिस्से (बाईं ओर) चार चाकू व छाती पर एक चाकू (बाईं ओर) मारे थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पड़ोसियों के झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, पहले डंडों से पीटा फिर सिर में ईंट मारकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।