Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI एयरपोर्ट का एक और रनवे इसी महीने होगा शुरू, तकनीकी सुधार के लिए गत 15 जून को हो गया था बंद

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:25 PM (IST)

    नई दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे 10/28 तकनीकी सुधार के बाद 16 सितंबर से फिर शुरू होने की संभावना है। 15 जून को बंद हुए इस रनवे के कारण उड़ानों की संख्या में कटौती की गई थी जिसे अब वापस लिया जा सकता है। सुधार के दौरान इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को अपग्रेड किया गया है ताकि कोहरे में भी उड़ानें सुरक्षित हो सकें। आईजीआई पर कुल चार रनवे हैं।

    Hero Image
    16 सितंबर से शुरू हो सकता है रनवे 10/28

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तकनीकी अपग्रेडेशन से जुड़े कार्य के लिए बंद किए गए रनवे 10/28 को इसी महीने शुरू करने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो इसे 16 सितंबर से शुरू किए जाने को लेकर सभी पक्षों में सहमति बनी है। यह रनवे 15 जून को विमानों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रनवे बंद किए जाने का असर एयरपोर्ट ऑपरेशन पर कम पड़े इसके लिए सभी एयरलाइंस की सहमति के बाद उड़ानों की संख्या में कटौती की गई थी। अब रनवे शुरू किए जाने पर उड़ानों में की गई कटौती को वापस लेने की संभावना है।

    तकनीकी अपग्रेडेशन से जुड़े कार्य में रनवे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) को अपग्रेड किया गया है ताकि यह कैट 3 की सुविधा यहां पायलट को मिल सके, जिससे कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन संभव हो सके।

    बता दें कि आईजीआई पर कुल चार रनवे हैं। इनमें 09/27, 11आर/29एल, 11एल/29आर और 10/28 शामिल है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी Air India की फ्लाइट, तभी हुआ कुछ ऐसा; अटक गई यात्रियों की सांसें