Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओखला-सी लाल चौक पर डंपर ने सड़क क्रॉस कर रही युवती को कुचला, मौके पर ही तोड़ा दम

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:27 PM (IST)

    ओखला के सी लाल चौक पर एक डंपर ने सड़क पार कर रही युवती को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका ननजौत कौर एक निजी कंपनी में काम करती थी। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। मामला दर्ज कर जांच जारी है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार डंपर चालक ने युवती को कुचला, मौत

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला थानाक्षेत्र के सी लाल चौक पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर चालक ने एक युवती को कुचल दिया।

    हादसे में युवती की मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर निवासी 30 वर्षीय ननजोत कौर ओखला स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। वह गोविंदपुरी में रहती थी।

    वह सुबह करीब करीब साढ़े नौ बजे पैदल आफिस जा रही थी। वह सी लाल चौक पर सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से डंपर चालक आया और युवती कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के लोगों की मदद से ननजोत को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि डंपर एक ठेकेदार के नाम है।

    वह एमसीडी का कूड़ा उठाता था। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही युवती के स्वजन को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है।

    यह भी पढ़ें- आरोग्य मंदिरों में भर्ती के लिए दिल्ली सरकार ने दी उम्र में छूट, 55 वर्ष के डॉक्टर भी कर सकेंगे आवेदन