Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक: ट्रक ने ओला बाइक को मारी टक्कर, घसीटता चला गया शख्स; आरोपी चालक हुआ फरार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:55 AM (IST)

    दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ओला बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मुकुंदपुर फ्लाईओवर पर हुई इस घटना में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच कर रही है। सन्नी जैन नामक पीड़ित ओला बाइक से रोहिणी सेक्टर चार जा रहे थे।

    Hero Image
    ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल किया।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में एक ओला बाइक सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चालक दूसरी तरफ गिर गया, जबकि पीछे बैठे शख्स ट्रक के साथ कुछ दूर तक घसीटता चला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि आरोपी चालक ट्रक रोककर वहां से भाग गया। घायल की पहचान सन्नी के रूप में हुई। सन्नी के परिचित ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। करीब एक सप्ताह बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

    जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में सन्नी जैन ने बताया कि वह परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर में रहते हैं। 8 अगस्त की दोपहर वह एक ओला बाइक से रोहिणी सेक्टर चार जा रहे थे।

    मुकुंदपुर फ्लाइओवर पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक दूसरी तरफ गिर गया, जबकि वह ट्रक की ओर गिरे। ट्रक में फंस जाने की वजह से वह कुछ दूरी तक घसीटते चले गए।

    इसी दौरान उनके पास मौजूद पपीता फल ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। चालक को पीड़ित के पहिए के नीचे आने का अहसास होने पर वह तुरंत ट्रक को रोककर वहां से भाग गया। घसीटे जाने से सन्नी के दहिने कंधे, दोनों घुटनों, सीने, दाहिने हाथ और कमर में चोट लगी।

    सूचना पहुंची पीसीआर वैन में तैनात कर्मी ओला चालक को पास के अस्पताल में लेकर गए। जबकि सन्नी जैन के परिचित उन्हें मैक्स अस्पताल लेकर गए। पीड़ितों के जाने के बाद घटनास्थल पर एक व्यक्ति पहुंचा और खुद को ट्रक चालक कृष्ण कुमार बताया। उसने बताया कि हादसा होने के बाद वह डर गया, जो थोड़ी दूरी पर छिप गया था।

    यह भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जमीनी हकीकत से कोसों दूर अफसरों के दावे, 15 दिन में ही खुली निगम की पोल

    पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया। पीड़ित सन्नी जैन अस्पताल से लौटने के बाद 15 अगस्त को पीड़ित ने थाने में एक लिखित शिकायत देकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

    वहीं, मामला दर्ज नहीं होने की वजह से पुलिस ने जब्त ट्रक के चालक को छोड़ दिया था। पुलिस मामला दर्ज होने के बाद चालक की तलाश कर रही है।