Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor की सफलता का श्रेय Air Chief Marshal A.P. Singh ने राष्ट्र को दिया, देखें Video

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर पूरे राष्ट्र की विजय है न कि केवल सेना की। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी एयर फोर्स को दिया और कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि इस सफलता के लिए उनका नाम हो रहा है। उन्होंने ने यह बात रोहिणी सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में कही। इस सम्मान को 1.60 लाख जवानों की बदौलत बताया।

    Hero Image
    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Air Chief Marshal A.P. Singh ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि सबने मिलकर हासिल की है।

    यह पूरे राष्ट्र की विजय हुई है, यह केवल एयर फोर्स, नेवी, आर्मी व डिफेंस फोर्स की जीत नहीं है। हम सबकी विजय है।

    उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि का श्रेय पूरी एयर फोर्स को दिया और कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि इस उपलब्धि के लिए एपी सिंह का नाम हो रहा है। लेकिन, मैं मानता हूं कि इतना सम्मान एयरफोर्स के सभी 1.60 लाख जवानों की बदौलत मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने यह बात रोहिणी सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में नव प्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।

    यह भी पढ़ें- कभी महात्मा गांधी भी आए... अंग्रेजों की कही जाती थी अदालत, 100 साल से ज्यादा का इतिहास समेटे हुए है दिल्ली विधानसभा