Operation Sindoor की सफलता का श्रेय Air Chief Marshal A.P. Singh ने राष्ट्र को दिया, देखें Video
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि आपरेशन सिंदूर पूरे राष्ट्र की विजय है न कि केवल सेना की। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी एयर फोर्स को दिया और कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि इस सफलता के लिए उनका नाम हो रहा है। उन्होंने ने यह बात रोहिणी सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में कही। इस सम्मान को 1.60 लाख जवानों की बदौलत बताया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Air Chief Marshal A.P. Singh ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि सबने मिलकर हासिल की है।
यह पूरे राष्ट्र की विजय हुई है, यह केवल एयर फोर्स, नेवी, आर्मी व डिफेंस फोर्स की जीत नहीं है। हम सबकी विजय है।
Air Chief Marshal A.P. Singh emphasizes that the success of Operation Sindoor belongs to the entire country, not just the military. A true testament to national unity and collective effort! #OperationSindoor #IndianArmy #indianairforce pic.twitter.com/T3X1QJTZib
— Kushagra Mishra (@m_kushagra) August 22, 2025
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि का श्रेय पूरी एयर फोर्स को दिया और कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि इस उपलब्धि के लिए एपी सिंह का नाम हो रहा है। लेकिन, मैं मानता हूं कि इतना सम्मान एयरफोर्स के सभी 1.60 लाख जवानों की बदौलत मिल रहा है।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने यह बात रोहिणी सेक्टर-22 स्थित महाराजा अग्रसेन प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में नव प्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
यह भी पढ़ें- कभी महात्मा गांधी भी आए... अंग्रेजों की कही जाती थी अदालत, 100 साल से ज्यादा का इतिहास समेटे हुए है दिल्ली विधानसभा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।