दिल्ली में बारिश का उड़ानों पर असर, आईजीआई एयरपोर्ट पर 250 से अधिक फ्लाइट्स में देरी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह हुई बारिश की वजह से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। लगभग 250 उड़ानें विलंबित हुईं जिनमें औसतन आधा घंटे की देरी हुई। इंडिगो और अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को दिल्ली के यातायात की स्थिति को देखते हुए पहले से योजना बनाने की सलाह दी। जाम के कारण यात्रियों को परेशानी हुई लेकिन उड़ानों में देरी से उन्हें राहत मिली।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई वर्षा ने आईजीआई एयरपोर्ट की उड़ान सेवाओं पर असर डाला। यह असर प्रस्थान की उड़ानों पर विशेष तौर नजर आया। करीब 250 उड़ानें विलंब की चपेट में रही।
सुबह नौ बजे के बाद यह विलंब समयसारिणी पर स्पष्ट तौर पर नजर आया। आलम यह हुआ कि विलंबित उड़ानों में औसत विलंब की दर आधा घंटा दर्ज की गई।
इंडिगो और दूसरी एयरलाइंस ने दी यात्रियों को सलाह
खराब मौसम को देखते हुए सभी एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए सलाह जारी हाेती रही। इंडिगो ने यात्रियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि भारी वर्षा की वजह से दिल्ली का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
इसलिए यात्रियों को पहले से प्लानिंग करके सफर करना चाहिए। इंडिगो ने यह भी सुझाव दिया कि यात्री उड़ान से जुड़ी जानकारी के लिए एप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते रहें। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि उनकी एयरपोर्ट टीमें यात्रियों की मदद के लिए हर समय उपलब्ध हैं।
वहीं, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी इंटरनेट मीडिया के जरिए यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ानों का स्टेटस चेक करें. स्पाइसजेट ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली आने-जाने वाली सभी उड़ानें और उनसे जुड़ी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
जाम से दिक्कत लेकिन विलंबित उड़ानों से राहत
कई यात्री जिन्हें एयरपोर्ट उड़ान के लिए आना था, वे जाम में फंस गए। विशेष तौर पर धौलाकुआं व आरकेपुरम से आने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ा। सुबह कुछ देर के लिए धौलाकुआं व उलान बटार रोड के बीच जलभराव की भी स्थिति रही।
उलानबटार रोड पर जाम की भी स्थिति रही। ऐसे में यात्रियों को उड़ान छूटने का डर सता रहा था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उड़ानें विलंबित हैं, तब उन्होंने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Rains: NCR में बारिश बनी आफत, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई मार्गों पर लगा भीषण जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।