Delhi News: महिला आयोग ने रियल एस्टेट कंपनी को भेजा समन, नहीं चुकाए महिला क्रिकेटर की बकाया राशि
दिल्ली महिला आयोग ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को बकाया राशि चुकाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को समन जारी किया है। आयोग ने कंपनी से महिला क्रिकेटर को उनके बकाये का भुगतान करने के लिए दिए गए चेक की एक प्रति मांगी है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता: दिल्ली महिला आयोग ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को बकाया राशि चुकाने के लिए एक रियल एस्टेट कंपनी को समन जारी किया है। आयोग ने कंपनी से महिला क्रिकेटर को उनके बकाये का भुगतान करने के लिए दिए गए चेक की एक प्रति मांगी है। साथ ही आयोग द्वारा पूर्व में भी बकाया वेतन के भुगतान को लेकर जारी किए गए नोटिस पर कंपनी द्वारा अपने वादे को पूरा नहीं करने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा है।
60 प्रतिशत भुगतान करने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला
आयोग ने कंपनी के प्रबंध निदेशक को नौ दिसंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं, आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में आयोग मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा।आयोग के मुताबिक अंजुम ने आयोग में शिकायत दी थी कि उन्हें वर्ष 2006 में गाजियाबाद में रियल एस्टेट कंपनी की एक परियोजना में एक फ्लैट बुक किया था और वर्ष 2013 तक कुल निवेश का लगभग 60 प्रतिशत भुगतान कर दिया था। लेकिन, कंपनी ने उनको फ्लैट नहीं दिया। जिस पर बाद में समझौता हुआ और कंपनी ने ढाई माह के अंदर पूरी राशि वापस लौटाने को कहा। लेकिन, दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कंपनी ने बकाया वापस नहीं किया है।
छह महीने बाद भी कंपनी ने नहीं किया भुगतान
आयोग ने बताया कि महिला की शिकायत इसी वर्ष मिली थी। जिसको संज्ञान में लेकर 11 मई 2022 को आयोग ने कंपनी ने एक नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद कंपनी ने शिकायतकर्ता को छह माह के अंदर शेष भुगतान करने को कहा था। लेकिन, छह माह बीत जाने के बाद भी आज तक कंपनी ने भुगतान नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।