Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु सरकार के निशाने पर अब बजरंग दल की शौर्य यात्रा, VHP ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
विहिप ने कहा कि स्टालिन सरकार ने पहले सनातन हिंदू धर्म के विरुद्ध घृणित बयान दिए। अब हिंदू संगठनों के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों पर रोक लगाकर स्पष्ट किया है कि वह वहां से हिंदू धर्म को समाप्त करने के अपने अपवित्र एजेंडे को पूरा करना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही चलता रहा तो विहिप तमिलनाडु में जल्द बड़ा आंदोलन कर सरकार को सनातन की ताकत से परिचित कराएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: सनातन विरोधी बयानों के बाद तमिलनाडु सरकार के निशाने पर अब बजरंग दल की शौर्य यात्रा भी आ गई है। विहिप ने आरोप लगाया है कि कन्याकुमारी से शनिवार से शुरू होने वाली बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा को न सिर्फ रोक दिया गया है, बल्कि यात्रा शुरू करने गए संगठन के राज्य प्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके साथ ही यात्रा के संबंध में होने वाले सम्मेलनों पर रोक लगाते हुए आयोजन स्थलों से संबंधित मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। इसी तरह मंदिरों तक में आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन ने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने पहले सनातन हिंदू धर्म के विरुद्ध घृणित बयान दिए।
यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder Price: तेल कंपनियों ने 209 रुपये बढ़ाए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम, नई दरें आज से लागू
अब हिंदू संगठनों के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों पर रोक लगाकर स्पष्ट किया है कि वह वहां से हिंदू धर्म को समाप्त करने के अपने अपवित्र एजेंडे को पूरा करना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही चलता रहा, तो विहिप तमिलनाडु में जल्द बड़ा आंदोलन कर सरकार को सनातन की ताकत से परिचित कराएगी।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल एक राष्ट्रभक्त संगठन है जो देश के युवाओं में देशभक्ति का भाव जागृत करता है। उन्हें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। उनके कार्यक्रमों पर रोक लगाना और उनके पदाधिकारियों को गिरफ्तार करना, न केवल असंवैधानिक है अपितु, राष्ट्र विरोधी तत्वों को प्रोत्साहन देना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।