Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED की रेड के बाद सौरभ भारद्वाज का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- अधिकारियों ने बयान बदलकर साइन करने का बनाया दवाब

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:41 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ईडी की छापेमारी को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों ने उन पर बयान बदलने का दबाव डाला और धमकी दी। भारद्वाज ने चुनाव आयोग से जुड़े दस्तावेज ले जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मयंक अरोड़ा के लैपटॉप की जांच की मांग की है और एलजी पर फंसाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का लगाया आरोप।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ईडी ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार को हुई ED की छापेमारी पर बुधवार को पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा।

    उन्होंने पूरी कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके पास सुबूत हैं, जो साबित करेंगे कि यह सब एक आपराधिक षड्यंत्र के तहत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने दावा किया कि ईडी अधिकारियों ने उनके बयान में जबरन बदलाव करवाने की कोशिश की। शाम आठ से रात दो बजे तक उनके घर के अंदर दबाव बनाया गया कि वह बदला हुआ बयान साइन कर दें। उनके मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने धमकी दी कि अगर साइन नहीं किया तो गिरफ्तारी हो सकती है।

    पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि ईडी उनके घर से चुनाव आयोग और हाईकोर्ट से जुड़े दस्तावेज लेकर गई है। यहां तक कि उनका बयान भी उनके वाईफाई का उपयोग कर कहीं शेयर किया गया। भारद्वाज ने मांग की कि ईडी अधिकारी मयंक अरोड़ा के लैपटॉप को सीज कर फाॅरेंसिक जांच की जाए।

    आप नेता एलजी पर आरोप लगाया कि उनको फंसाने के लिए एलजी ने ही अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर वह गिरफ्तार होते हैं, तो उनके वकील उनकी ओर से सबूत पेश करेंगे।

    आप नेता ने बताया कि सुबह जब उनकी बेटी स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी, तभी ईडी के अधिकारी उनके घर पहुंचे और तलाशी शुरू कर दी। टीम में मयंक अरोड़ा और विकास कुमार मौजूद थे। मयंक अरोड़ा ने उनका बयान रिकार्ड किया व लैपटाॅप पर 43 सवाल पूछे।

    पूर्व मंत्री ने यह सवाल भी उठाया कि जब ईमानदार लोगों को ऐसे फंसाया जाएगा, तो देश में ईमानदारी कैसे बचेगी! उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं है, लेकिन षड्यंत्र कर उन्हें फंसाने की कोशिश हो रही है।

    दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बुधवार को भारद्वाज से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि फर्जी रेड से ‘‘आप’’ नहीं डरेगी। हम सभी एक परिवार हैं और जब तक हम साथ हैं, कोई झूठ एवं साजिश हमें नहीं झुका सकता।

    यह भी पढ़ें- अस्पताल घोटाले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन से जल्द पूछताछ करेगी ED और ACB, अगले सप्ताह जारी हो सकता है नोटिस