Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan last Somwar 2025 : NCR में सावन के अंतिम सोमवार पर भक्ति की धारा, तस्वीरों में देखें महादेव के लिए आस्था

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    Sawan last Somwar 2025 आज यानी 4 अगस्त को सावन का अंतिम और चौथा सोमवार है। इसी के साथ सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास का समापन होगा और भाद्रपद मास का आरंभ हो जाएगा। ऐसे में सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को दिल्ली एनसीआर में स्थित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सावन के अंतिम सोमवार को अशोक विहार के वैद्यनाथ धाम महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आज यानी 4 अगस्त को सावन का अंतिम और चौथा सोमवार है। इसी के साथ सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही श्रावण मास का समापन होगा और भाद्रपद मास का आरंभ हो जाएगा। ऐसे में सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को दिल्ली एनसीआर में स्थित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। चारों ओर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती दिखी। शिवलिंग पर जल चढ़ाकर सभी ने अपने आराध्य भगवान शिव से सुख एवं समृद्धि की कामना की। इसी पावन अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सावन के अंतिम सोमवार को अशोक विहार के वैद्यनाथ धाम महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान शंकर की आराधना की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथा व अंतिम सावन सोमवार 4 अगस्त 2025 यानी आज है। पूजा का ब्रह्म मुहूर्त आज सुबह 4:20 मिनट से 5 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस दिन स्वार्थ सिद्धि योग योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग का संयोग है, जो इसे अत्यंत शुभ बनाता है। इन सभी योगों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा सकता है। ऐसे में भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का 108 बार जाप करने से चित्त शांत होता है और आराध्य शिव भी प्रसन्न होते हैं।