Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार के समय बिहार जाने के लिए कन्फर्म टिकट की रहती है मारामारी, रेल मंत्री से की गई विशेष मांग

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:37 PM (IST)

    त्योहारों में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पूजा के दौरान। दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने रेल मंत्री से विशेष ट्रेनें चलाने और सहायता केंद्र स्थापित करने की मांग की है। बिहार चुनाव और छठ पर्व के कारण यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है। एनसीआर के स्टेशनों से भी ट्रेनें चलाने का आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    एनसीआर के रेलवे स्टेशन से भी त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की मांग।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहार के दिनों में अधिकांश रूट की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। पूर्व दिशा की ट्रेनों में अधिक भीड़ है। बिहार जाने वाली किसी भी ट्रेन में छठ के समय कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इस कारण छठ पूजा में घर जाने वालों के लिए विशेष ट्रेनों का विकल्प रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अन्य शहरों से पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने और प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सहायता केंद्र स्थापित करने की मांग की है।

    पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा, बिहार चुनाव के वक्त ही छठ महापर्व भी है। इस कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाएंगे।

    दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि शहरों में भी बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। एनसीआर में स्थित अन्य रेलवे स्टेशनों से भी पर्याप्त संख्या में विशेष ट्रेनें चलाने से दिल्ली के स्टेशनों पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। यात्रियों को भी सुविधा होगी।

    उन्होंने त्योहार के दिनों के लिए पूरे देश में 12000 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली भाजपा के कार्यालय मंत्री बृजेश राय, पूर्वांचल मोर्चा प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, सह प्रभारी कौशल मिश्रा व मनीष सिंह, महामंत्री संजय तिवारी सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- ड्रेन के टूटने से बहादुरगढ़ में हाहाकार, कई कॉलोनियां जलमग्न और सैकड़ों कारें डूबीं; सेना ने संभाला मोर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner