Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sewer Overflow : शकरपुर मास्टर ब्लाॅक में सीवर ओवरफ्लो से जीना मुहाल, गलियों में हर समय बह रही गंदगी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:40 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में डेढ़ महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या है। गंदा पानी गलियों में बह रहा है जिससे बदबू और बीमारी का डर है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली जल बोर्ड शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं कर रहा है। विधायक ने सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने की बात कही है और जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    शकरपुर मास्टर ब्लाक में सीवर ओवरफ्लो, गलियों में बह रही गंदगी

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। शकरपुर मास्टर ब्लाॅक की गलियों में सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी बह रहा है। बदबू लोगों को परेशान कर रही है। बीमारियां फैलने का खतरा लोगों को सता रहा है। लोगों का आरोप है कि डेढ़ माह से अधिक समय से यह समस्या लगातार बनी हुई है। दिल्ली जल बोर्ड शिकायत करने पर स्थायी समाधान नहीं कर रहा। ज्यादा जोर देते हैं तो जेटिंग मशीन से सीवर साफ कराए जाते हैं, जोकि प्रभावी साबित नहीं हाेता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनहोल से पानी बाहर आता रहा

    शकरपुर के इस हिस्से में गलियों में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण मैनहोल से पानी बाहर आता रहता है। उसके साथ गंदगी भी आती है। वाहनों के निकलने पर गंदे पानी की छींट लोगों पर पड़ती है। यहां के लोग कहीं आते-जाते हैं तो सीवर से निकली गंदगी जूते-चप्पलों के जरिये उनके घर तक पहुंच जाती है।

    यह भी पढ़ें- प्रापर्टी आइडी से संबंधित सभी काम अब नगरपरिषद में होंगे, डीएमसी के पास नहीं जाएगी फाइल

    बच्‍चे घरों में कैद होने को मजबूर

    सीवर ओवरफ्लो की समस्या के कारण यहां बच्चे घरों के बाहर खेल नहीं पाते। लोगों ने बताया कि सीवर से जिस तरह की गंदगी निकल रही है, उससे संक्रामक रोग होने का खतरा है। कई बार तो सीवर ओवरफ्लो की वजह से पानी भी दूषित हो जाता है।

    और सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई

    दिल्ली जल बोर्ड और क्षेत्रीय विधायक अभय वर्मा ने बताया कि कुछ वक्त पहले पीएनजी पाइपलाइन डालने के लिए खोदाई करते वक्त आइजीएल से इस क्षेत्र की सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण रुकावट होने से यह समस्या हो रही है। साथ ही, बताया कि जल्द क्षतिग्रस्त हिस्से में नई पाइपलाइन डालकर समस्या को दूर किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- किसानों ने बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने को लेकर डीएमसी को सौंपा ज्ञापन

    क्‍या कहते हैं स्‍थानीय लोग...

    सीवर ओवरफ्लो की समस्या बहुत है। शिकायत करके थक चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं होती। इसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं।

    -वेदपाल शर्मा, स्थानीय निवासी

    सीवर का गंदा पानी गलियों के बहता रहता है। लंबे समय से समस्या है, दिल्ली जल बोर्ड इसका स्थायी समाधान नहीं कर रहा।

    -विमला भारद्वाज, स्थानीय निवासी

    सीवर ओवरफ्लो के साथ गंदगी बाहर आ रही है। इससे बदबू बहुत है, सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जल्द समस्या का समाधान कराया जाए।

    -संध्या रास्तोगी, स्थानीय निवासी

    काफी समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। लगातार इस संबंध में शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन उसका समाधान नहीं हो किया जा रहा।

    -सुरेश जैन, स्थानीय निवासी

    यह भी पढ़ें- डीएमसी की मंजूरी के बाद इस सप्ताह शुरू होगा गोवंश पकड़ने का अभियान