Delhi Crime: दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने झारखंड से शार्प शूटर को गिरफ्तार किया, ग्रामीणों ने किया पथराव
दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस का संदेह मृतक संजीव के 27 वर्षीय बेटे पर गया क्योंकि बेटे से संजीव के ...और पढ़ें

नई दिल्ली [रजनीश पाण्डेय]। गोविंदपुरी इलाके में डीटीसी बस ड्राइवर की हत्या के मामले में दोनों पत्नियों के षडयंत्र का पर्दाफाश करने के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपित शार्प शूटर नयूम अंसारी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया। वह मूलरूप से झारखंड के गोड्डा जिले के जमुनी पहाड़पुर गांव का रहने वाला है।
तीन मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपित से तीन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने मृतक संजीव कुमार की दूसरी पत्नी गीता उर्फ नज्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। दक्षिण-पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस का संदेह मृतक संजीव के 27 वर्षीय बेटे पर गया क्योंकि बेटे से संजीव के रिश्ते तनावपूर्ण थे और वह बेरोजगार था।
तीन साल से रची जा रही थी हत्या का षडयंत्र
पूछताछ में उसके खिलाफ कोई जानकारी या सुबूत नहीं मिले। जांच में पता चला कि संजीव कुमार की पहली पत्नी गीता, बेटी कोमल व दूसरी पत्नी गीता उर्फ नज्मा करीब तीन साल से उनकी हत्या का षडयंत्र रच रही थी। नज्मा ने बताया कि संजीव उसे अपनी पहली पत्नी व अपनी बेटी को भी प्रताड़ित करता था। इसलिए तीनों ने उसकी हत्या का षडयंत्र रचा।
15 लाख में तय हुई हत्या की डील
नज्मा के भाई इकबाल ने संजीव की हत्या के लिए नज्मा से शार्प शूटर नयूम को मिलवाया और हत्या की डील 15 लाख में तय हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पत्नियों व बेटी को गिरफ्तार कर शार्प शूटर नयूम और बुआ के लड़के इकबाल को ढूंढने में लग गई। जांच में पता चला कि नयूम अंसारी झारखंड के बासभिता गांव स्थित अपनी ससुराल में रह रहा है। टीम ने वहां छापा मारा तो पता चला कि वह वहां से भाग चुका है।
पुलिस की कार पर किया पथराव
पुलिस ने उसके एक साथी शब्बीर अंसारी व नयूम के बहनोई नूरनाबी को रतनपुर गांव से पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उसने नयूम को गांव घाटियारी के पास छोड़ा था। टीम ने घाटियारी पहुंच कर आदिवासियों के चार-पांच घरों में छापेमारी की और नयूम को दबोच लिया। इस दौरान ग्रामीण वहां जमा हो गए और नयूम को मुक्त कराने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस की कार पर पथराव भी किया।
ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया
आरोपित को झारखंड की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया। आरोपित ने बताया कि संजीव की हत्या के लिए उसे नज्मा के भाई इकबाल के जरिये सुपारी मिली थी। उसने बीस हजार रुपये अपने खाते में प्राप्त किए जो संजीव की बेटी कोमल ने भेजे थे। हत्या के लिए नयूम अपने दोस्त मनीष के साथ दिल्ली आया था। वह लाजपत नगर में रहने वाले मनीष के चचेरे भाई की बाइक ले गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।