अफ्रीकी मूल की छह वर्षीय बच्ची से दिल्ली में दरिंदगी, आपबीती सुन हरकत में आई पुलिस
दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में एक अफ्रीकी मूल की छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 30 अगस्त को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी जो उसी इमारत में रहता है के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना क्षेत्र में अफ्रीकी मूल की एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 30 अगस्त की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 30 अगस्त को तिगड़ी थाना पुलिस को शिकायत मिली कि एक छह वर्षीय बच्ची के साथ उसी इमारत में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है। आराेपी भी अफ्रीकी मूल का है।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और पुष्टि होने पर बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।