Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद CP का स्मॉग टावर करने लगा काम, आनंद विहार में AQI 999

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 02:15 PM (IST)

    दिल्ली के कनॉट प्लेस में लंबे समय से बंद पड़े स्मॉग टावर ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इसे फिर से चालू करने के निर्देश दिए थे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए डीपीसीसी प्रमुख अश्वनी कुमार पर आरोप लगाया था और कहा था कि उनके मनमाने फैसले के कारण यह टावर बंद पड़ा है।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कनॉट प्लेस का स्मॉग फिर से करने लगा काम।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के कनॉट प्लेस में बंद पड़े स्मॉग टावर को फिर से चालू कर दिया गया है। बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम के उपायों के तहत इसे फिर से शुरू किया गया है।

    बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस स्मॉग टावर को जल्द ही ठीक कराने के लिए सरकार को निर्देश दिए थे। कोर्ट का कहना था कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। ऐसे में इसका चालू रहना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दिल्ली सरकार ने बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टॉवर का निरीक्षण करने के लिए एक टीम भेजी। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि स्मॉग टावर डीपीसीसी चेयरमैन अश्वनी कुमार के मनमाने फैसले के कारण बंद पड़ा है।

    ये भी पढ़ेंः 'दिल्ली में हर घंटे काटे जा रहे पांच पेड़', कटाई की अनुमति देने में लापरवाही बरत रहे अधिकारी; HC में सुनवाई आज

    सरकार को नहीं दी जानकारी

    उनका कहना था कि दिसंबर में पद संभालते ही अश्वनी कुमार ने स्मॉग टावर के संचालन में जुटी आईआईटी बॉम्बे और अन्य एजेंसियों की टीम के लिए फंड जारी करना बंद कर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी सरकार को भी नहीं दी।

    दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का स्तर

    वहीं, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच चुकी है। aqicn.org साइट के मुताबिक, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता (AQI) 999 दर्ज की गई। वहीं, आरके पुरम में 356, द्वारका 508, रोहिणी 309, नॉर्थ कैंपस 164 एक्यूआई दर्ज किया गया। एनसीआर में गुरुग्राम में 418, नोएडा सेक्टर 116 में 527, ग्रेटर नोएडा 539, गाजियाबाद में 374 दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक, हो सकते हैं कई बड़े एलान