Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 800 चोरी के मोबाइल फोन, 151 मालिकों को मिला अपना मोबाइल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:44 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने छह महीने में चोरी हुए लगभग 800 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनमें से 151 उनके मालिकों को लौटा दिए गए। पुलिस ने गृह मंत्रालय के सीईआईआर पोर्टल के बारे में जागरूकता बढ़ाई जिससे चोरी हुए फोन को ब्लॉक किया जा सकता है। सबसे ज्यादा फोन बदरपुर पुलिस ने बरामद किए और मालिकों की पहचान के बाद उन्हें सौंप दिए गए।

    Hero Image
    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने छह महीने में चोरी हुए लगभग 800 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने छह महीने में चोरी और स्नैच के करीब 800 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 151 मोबाइल फोन सोमवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके मालिकों को सौंप दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पुलिस ने लोगों को गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग के सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल के बारे में भी जागरूक किया। इस पोर्टल की मदद से लोग चोरी या स्नैच हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करा सकते हैं।

    डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि पिछले छह महीने के दौरान चोरों, स्नैचरों और चोरी का सामान खरीदने वाले लोगों से करीब 800 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें सबसे ज्यादा 153 फोन बदरपुर थाना पुलिस ने बरामद किए। बरामद मोबाइल फोन के मालिकों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया गया।

    इसमें 151 मोबाइल फोन मालिकों की पहचान की गई। सोमवार को उन्हें फोन वापस कर दिए गए। इस मौके पर पुलिस ने सभी लोगों को सीईआईआर पोर्टल के संबंध में जानकारी दी। पोर्टल पर खोए या चोरी हुए फोन के बारे में जानकारी अपलोड करने से पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन के मालिकों की पहचान करना आसान हो जाता है।