Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवासियों को नेपाल से लाने के लिए सरकार कर रही प्रयास, सीएम रेखा गुप्ता ने दूतावास से की बात

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    दिल्ली सरकार नेपाल में फंसे दिल्लीवासियों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दूतावासों से बात की है। डीटीसी ने दिल्ली-काठमांडू बस सेवा स्थगित कर दी है बस और स्टाफ सुरक्षित हैं। स्थिति सामान्य होने पर सेवा फिर शुरू होगी। बुकिंग रद्द कराने वालों को पैसे वापस किए जाएंगे।

    Hero Image
    नेपाल में फंसे दिल्लीवासियों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही दिल्ली सरकार।

    राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार हिंसाग्रस्त नेपाल में फंसे शहरवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए नेपाल और भारत के दूतावासों के साथ लगातार संपर्क में है।

    एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा कि उन्होंने भारत में नेपाल के राजदूत शंकर शर्मा और नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है।

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नेपाल में फंसे दिल्लीवासियों की सुरक्षा, सहायता और जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित करने के लिए दोनों दूतावासों और संबंधित एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है।

    वहीं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय बस सेवा स्थगित कर दी है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बस सेवा स्थगित की जा रही है। दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा के नाम से जानी जाने वाली यह सेवा यात्रियों के बीच लोकप्रिय विकल्प बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम इसे फिलहाल स्थगित कर रहे हैं और स्थिति सामान्य होने पर इसे फिर से शुरू करेंगे। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से नेपाल गई बस और बस स्टाफ सुरक्षित है, बस काठमांडू में मंगलवार रात दो बजे पहुंच गई थी।

    बस एक सुरक्षित पार्किंग में है। वहां की सेना ने कहा है कि माहौल सामान्य हो जाने पर ही बस को निकालें। वहां की सेना ने यह भी कहा है कि अगर बस को सड़क पर निकालते हैं तो यह उनकी अपनी जिम्मेदारी होगी।

    ऐसे में बस सामान्य स्थिति होने तक नेपाल में ही रहेगी। बस में चालक के साथ परिचालक रविंद्र हैं। इस सेवा के लिए डीटीसी के तहत दो बसें चलती हैं और दो बसें नेपाल सरकार की हैं।

    अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने बुकिंग निरस्त कराई है, उन लोग यात्रियों को पैसे वापस कर दिए जाएंगे, कई लोगों ने बुकिंग आगे बढ़वा दी है। यह बस 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसका किराया 2,800 रुपये है।

    यह बस हफ्ते में छह दिन चलती है, जिसमें डीटीसी बसें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती हैं, और नेपाल की मंजुश्री यातायात बसें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलती हैं। डीटीसी इस रूट के लिए वोल्वो बस चला रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में माॅल, होटल, काॅलेज और ऑफिसों के लिए आदेश... एक अक्तूबर तक सभी को लगानी है एंटी स्माॅग गन