IRCTC Tour Package: भारत का इतिहास देखने का शानदार मौका, 14 अगस्त को दिल्ली से रवाना होगी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन
आईआरसीटीसी स्वतंत्रता दिवस पर स्वर्णिम भारत यात्रा ट्रेन शुरू कर रहा है। यह डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन 14 अगस्त को दिल्ली से रवाना होगी। 10 दिनों में यात्री स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े 15 ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे जिनमें साबरमती आश्रम और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी शामिल हैं। पैकेज में रहना-खाना और दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटक निगम (आईआरसीटीसी) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "स्वर्णिम भारत यात्रा" भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
10 दिनों की यात्रा का है पैकेज
नौ रात और 10 दिनों की यात्रा में यात्री स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थलों को देख सकेंगे। यह विशेष पर्यटक ट्रेन 14 अगस्त को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। ट्रेन का पहला गंतव्य अहमदाबाद होगा। यहां पर्यटक महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम के साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट व अन्य दर्शनीय स्थल देंखेंगे।
इन जगहों को देख पाएंगे यात्री
मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर व पाटन रानी की बावड़ी भी देख सकेंगे। इसके बाद ट्रेन नर्मदा नदी के किनारे स्थित केवड़िया पहुंचेगी। यहां विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का अवसर मिलेगा।
ट्रेन का अगला गंतव्य पुणे होगा। यहां आगा खान पैलेस, कस्बा गणपति, शिवाजी महाराज का बचपन का घर लाल महल देखने के साथ ही पुणे शहर से 124 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमाशंकर मंदिर (ज्योतिर्लिंग) देखने का अवसर मिलेगा।
उसके बाद छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद), यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल अजंता और एलोरा की गुफा, बारह ज्योतिर्लिंग में शामिल घृष्णेश्वर मंदिर, झांसी, ओरछा स्थित दर्शनीय स्थल देखने को मिलेगा।
ट्रेन में क्या होगा खास?
ट्रेन में दो रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, स्नानघर, सेंसर-आधारित शौचालय और फुट मसाजर जैसी सुविधा उपलब्ध होगी।
ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी कूपे के लिए प्रति व्यक्ति 1,01,430 रुपये, प्रथम श्रेणी एसी केबिन के लिए 94,845 रुपये, द्वितीय श्रेणी एसी के लिए 81,675 रुपये और तृतीय श्रेणी एसी के लिए 71,585 रुपये की दर से शुल्क देना होगा।
इसमें ट्रेन किराया के साथ ही 3 सितारा होटलों में विश्राम, शाकाहारी भोजन, स्टेशनों से एसी वाहनों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा और टूर मैनेजर की सेवा शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।