Delhi: मादक पदार्थ की तस्करी के वर्चस्व को लेकर नाबालिगों में संघर्ष, एक की चाकू से गोदकर हत्या
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी के वर्चस्व को लेकर शुक्रवार को दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक नाबालिग की हत्या कर दी। एक दर्जन से अधिक वार कर तीनों बदमाश फरार हो गए।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी के वर्चस्व को लेकर शुक्रवार को दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक नाबालिग की हत्या कर दी। एक दर्जन से अधिक वार कर तीनों बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग(17) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या करने वाले आरोपित भी नाबालिग हैं।
हत्यारोपित और मरने वाला नाबालिग इलाके में मादक पदार्थ की तस्करी करते थे, वर्चस्व को लेकर उनके बीच विवाद इतना बड़ गया कि नाबालिग की हत्या कर दी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों के पकड़े जाने के बाद ही उनकी सही उम्र का पता चलेगा।
दस साल पहले पिता की हो गई थी मौत
नाबालिग अपने परिवार के साथ जोशी कालोनी में रहता था। परिवार में मां, एक भाई और तीन बड़ी बहने हैं। दस वर्ष पहले पिता की मौत हो गई थी। शुक्रवार दोपहर को नाबालिग इलाके में घूम रहा था। जब वह मधु विहार स्थित डीडीए ग्राउंड पहुंचा तो वहां उसे उसके पड़ोस में रहने वाले तीन नाबालिग जानकार मिल गए। बताया जा रहा कि उन तीनों से उसकी रंजिश चल रही है।
तब तक वार किए जब तक सांसें बंद न हो गईं
मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई, एक आरोपित ने चाकू निकाल कर नाबालिग पर चाकू से कई वार कर दिए। आरोप है कि वह नाबालिग पर तब तक वार करते रहे जब तक उसकी सांसे बंद नहीं हो गई। हत्या के बाद बड़े ही आराम से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- Delhi: महिला मित्रों संग और समय गुजारने की थी इच्छा, पुणे जाने से रोकने को विमान में बम होने की दी फर्जी सूचना
मां ने साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप
मृतक की मां का कहना है कि उनका बेटा गांजा बेचता था, जब यह बात उन्हें पता चली तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद उसने गांजा बेचना छोड़ दिया। उनके बेटे ने इलाके में गांजा बेचने का विरोध करना शुरू कर दिया, एक साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।