Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में नाबालिग को किशोरों ने 35 बार चाकुओं से गोदा, अंदरूनी अंग पर भी चोट के निशान

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 07:22 PM (IST)

    दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी भी नाबालिग हैं और उन्होंने थप्पड़ का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग पर 30 से 35 बार चाकू से वार किए गए और उसके अंदरूनी अंगों को भी नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    थप्पड़ का बदला लेने के लिए बीच गली में नाबालिग को चाकुओं से गोदा।

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दयालपुर थाना के नेहरू विहार क्षेत्र में मंगलवार रात को बीच गली में छह नाबालिगों ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए 16 वर्षीय एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। उन नाबालिगों का हत्या करने में जरा भी दिल नहीं पसीजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग पर चाकुओं से 30 से 35 वार किए, उसके अंदरुनी अंग पर भी वार किए गए। हत्या करके आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि मौके पर मौजूद लोगों ने मदद नहीं की और वह मूकदर्शक बने रहे। मृतक की पहचान सुहैल के रूप में हुई है।

    आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापामारी

    दयालपुर थाना ने हत्या की धारा में प्राथमिकी की है। फरार होते वक्त आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। उनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

    दीवाली वाली रात को भी हुई थी बहस

    सुहैल अपने परिवार के साथ नेहरू विहार में रहता था। परिवार में मां, भाई शोएब व तीन बहने हैं। 15 वर्ष पहले सुहैल के पिता की मौत हो गई थी, बड़ा भाई दिमागी रूप से कमजोर है। वह नेहरू विहार में सिलाई की फैक्ट्री में नौकरी करता था। मृतक के चाचा के बेटे फरमान ने बताया कि दीवाली की रात सुहैल गली में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था।

    दोस्तों के साथ पहुंचा आरोपी नाबालिग

    उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग अपने दोस्तों के साथ आया। उनके बीच किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई। सुहैल के दोस्त ने पड़ोसी नाबालिग के एक थप्पड़ मार दिया। जब यह बात दोनों परिवारों को पता चली तो बातचीत कर उसी रात मामले को शांत करवा दिया गया।

    मां पहले ही दे गई थी हत्या की धमकी

    आरोप है कि इस वारदात के दो दिन के बाद पड़ोसी नाबालिग की मां मृतक के घर आई थी और उसकी मां को धमकी दी थी कि उसका बेटा सुहैल की हत्या कर देगा। मंगलवार रात आठ बजे फैक्ट्री से काम खत्म करके घर लौट रहा था। जब वह अपनी गली में पहुंचा तो घर के पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग ने अपने पांच साथियों के साथ घेर लिया।

    पूरे शरीर पर मारे चाकू

    तीन लोगों ने चाकू निकाल कर उसपर ताबड़तोड़ बरसा दिए। बाकी तीन वहां पेहरा दे रहे थे। आरोपियों ने नाबालिग के सीने, पेट, पैर, हाथ, चेहरे, अंदरुनी अंग समेत शरीर के अन्य हिस्सो पर वार किए। वह जब तक वार करते रहे, जब तक नाबालिग की सांस नहीं रुकी।

    ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के NSG कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम; 19 नवंबर को होनी थी शादी

    आरोपियों की हुई पहचान

    नाबालिग के परिवार ने सुहैल को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है, सभी नाबालिग बताए जा रहे हैं।