Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के बाद दिल्ली में टेस्ला खोल रही अपना दूसरा शोरूम, नोएडा में चार चार्जिंग स्टेशन भी बनाने की है तैयारी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    दिल्ली में सोमवार को नामी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की दूसरी शाखा खोली जा रही है। बीते जुलाई माह में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खोला गया था। देश में टेस्ला का एक के बाद एक शाखा खुलना अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारतीय बाजार की महत्ता को दर्शाता है। बीते शनिवार को टेस्ला इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर इसकी व्यापक जानकारी दी थी।

    Hero Image
    दिल्ली में टेस्ला का शोरूम इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास स्थित एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को नामी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की दूसरी शाखा खोली जा रही है। बीते जुलाई माह में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खोला गया था। देश में टेस्ला का एक के बाद एक शाखा खुलना अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारतीय बाजार की महत्ता को दर्शाता है। बीते शनिवार को टेस्ला इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर इसकी व्यापक जानकारी दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरोसिटी में खोल रहे शोरूम

    रविवार देर रात टेस्ला इंडिया के एक्स प्लेटफार्म से एक और जानकारी दी गई थी कि दिल्ली में टेस्ला का शोरूम इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास स्थित एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में है। इसके साथ ही इमारत की तस्वीर भी साझा की गई है। 

    किसी भी राज्य से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    बता दें कि टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों के व्यापार को और बढ़ावा देने के लिये कार्य कर रहा है। शुरुआत में तो कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि ईवी वाहनों के लिए सिर्फ मुंबई, गुरुग्राम और दिल्ली में रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाना था। मगर कंपनी की वेबसाइट पर देखने से पता चलता है कि अब किसी भी राज्य से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 

    दो वेरिएंट में ला रही कार

    टेस्ला कंपनी की योजना है कि वह भारत में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी मॉडल वाई के साथ बिक्री की शुरुआत करेगी।

    टेस्ला मॉडल वाई रियर व्हील ड्राइव (RWD) की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये है। ऑन-रोड कीमत राज्य के अनुसार अलग-अलग होगी लेकिन नई दिल्ली में यह करीब 60.48 लाख रुपये की मिल सकेगी।

    कंपनी का दावा है कि इस वेरिएंट के कार की रेंज 500 किमी और टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। वहीं, लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की रेंज 622 किमी है जबकि इसकी ऑन रोड कीमत करीब 69.14 लाख रुपये है। 

    गुरुग्राम में इसकी कीमत राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से अधिक है। गुरुग्राम में RWD की ऑन-रोड कीमत तकरीबन 66.76 लाख रुपये जबकि लॉन्ग-रेंज RWD वेरिएंट की कीमत 75.61 लाख रुपये है। 

    दिल्ली-एनसीआर में बनेंगे चार चार्जिंग सेंटर

    इसके अतिरिक्त दिल्ली-एनसीआर एकमात्र अन्य महानगरीय क्षेत्र है, जहां मुंबई के अलावा टेस्ला चार्जिंग सेंटर बनाने की योजना बना रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कंपनी चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। दिल्ली में साकेत और एयरोसिटी, गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड और नोएडा में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- मुंबई-दिल्ली के बाद अब इस शहर पर Tesla की नजर, नौ साल के लिए लीज पर ली जगह, जानें क्या है कंपनी का प्लान