Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर, सड़कों पर जल्द फर्राटा भरेगी टेस्ला की कार; इस महीने से होगी डिलीवरी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी कारों की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने दिल्ली के एयरोसिटी में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। सितंबर से ग्राहकों को डिलीवरी शुरू हो जाएगी। टेस्ला मॉडल वाई की कीमत लगभग 60 लाख रुपये से शुरू होती है। टेस्ला का लक्ष्य एनसीआर में सुपरचार्जिंग स्टेशन खोलना है और भारत सरकार से एफएसडी की मंजूरी का इंतजार है।

    Hero Image
    सितंबर से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर दौड़ेगी टेस्ला।

    विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली। अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कार सितंबर माह से दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर रफ्तार भरती नजर आएगी। दिल्ली-एनसीआर के लोगों का इंतजार समाप्त करते हुए कंपनी ने सोमवार को दिल्ली के एयरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 में दिल्ली का पहला और देश का दूसरा टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लांच कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अत्याधुनिक तकनीक से लैस कार की मुंबई-दिल्ली सहित अन्य राज्यों से बुकिंग करने वाले ग्राहकों को सितंबर माह में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इससे पहले टेस्ला ने 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) स्थित मेकर मैक्सिको माल में अपना पहला भारतीय शोरूम खोला था और कुछ दिन बाद बीकेसी में अपनी पहली चार्जिंग सुविधा भी शुरू कर दी थी।

    टेस्ला की दक्षिण-पूर्वी एशिया वरिष्ठ निदेशक ईजाबेल फैन ने कहा कि टेस्ला सुरक्षा से समझौता नहीं करता है और यही इसकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि एयरोसिटी स्थित टेस्ला चार्जिंग स्टेशन में चार वी-फोर सुपरचार्जिंग स्टाल (डीसी) और तीन डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टाल (एसी) हैं, जो ग्राहकों को अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे उपयुक्त स्टाल चुनने का विकल्प प्रदान करते हैं।

    टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार के माडल वाई की कीमत लगभग 60 लाख रुपये से शुरू होती है। माडल वाई दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। रियर-व्हील ड्राइव की कीमत 60 लाख रुपये है और लांग रेंज रियल व्हील ड्राइवर की कीमत 68 लाख रुपये है। माडल वाई की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

    फिलहाल डिलीवरी और पंजीकरण केवल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए उपलब्ध है। राज्य और उसके करों के आधार पर कीमतें भी भिन्न हो सकती हैं। टेस्ला वाहनों को नियमित रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती और इन्हें सर्विस की आवश्यकता को समाप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है।

    विश्व में टेस्ला का है सबसे अधिक व तेज चार्जिंग नेटवर्क

    विश्व भर में टेस्ला के 70 हजार से ज्यादा सुपरचार्जर्स हैं और यह दुनिया का सबसे बड़ा फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क संचालित करता है। सुपरचार्जर्स ग्राहकों के लिए चलते-फिरते चार्जिंग की सुविधा देते हैं यानी, प्लग इन करें, चार्ज करें और ड्राइव करें।

    ग्रे को छोड़कर अन्य रंग के लिए करना होगा अतिरिक्त भुगतान

    टेस्ला की कार पांच रंग में उपलब्ध होगी और इसमें ग्रे स्टैण्डर्ड कलर है, इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा जबकि नीले, सफेद, लाल और काले रंग के लिए 95 हजार से 1.85 लाख रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।

    15 मिनट की चार्जिंग में होगा 267 किमी का सफर

    टेस्ला में सुपरचार्जिंग क्षमता भी है और माडल-वाई के रियर व्हील्स ड्राइव 15 मिनट की समयावधि में 267 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है, जबकि लान्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 622 किलोमीटर की अधिक रेंज का दावा किया गया है। कार में आठ बाहरी कैमरे भी हैं, जिनमें एक नया फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल है, जो इसके ड्राइवर-सहायता प्रणाली को सपोर्ट करता है।

    कार में मौजूद एफएसडी पर भारत में नहीं मंजूरी

    टेस्ला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टेस्ला कार फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) की सुविधा है, लेकिन भारत सरकार से अभी इसकी मंजूरी नहीं मिली है। जैसे ही सरकार से इसकी मंजूरी मिल जाएगी, वैसे ही कार में इसे अपडेट करके एफएसडी का लाभ उठाया जा सकेगा। हालांकि, उन्होंने बताया कि ग्राहक एफएसडी सहित पैकेज को भी चुन सकते हैं। इसके लिए आधार मूल्य से छह लाख रुपये अतिरिक्त देना होगा।

    जल्द ही गुरुग्राम, साकेत व नोएडा में भी खुलेंगे सुपरचार्जिंग स्टेशन

    दिल्ली में टेस्ला की लांचिंग के साथ ही कंपनी ने एनसीआर में सुपरचार्जिंग स्टेशन खोलने का काम शुरू कर दिया है। एयरोसिटी के अलावा जल्द ही कंपनी का सुपरचार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम, साकेत व नोएडा में भी खोलेगी।

    यह भी पढ़ें- Tesla का दिल्ली में खुला दूसरा शोरूम, चार्जिंग की स्पीड जान खिल उठे चेहरे; पढ़ें कीमत से डिलीवरी तक हर डिटेल