Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में काल ड्राप की समस्या होगी खत्म, 20 जगहों पर लगाए जाएंगे टावर

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 08:29 AM (IST)

    Delhi Metro News डीएमआरसी मोबाइल टावर लगाने के लिए दूरसंचार कंपनियों को मेट्रो स्टेशनों व डिपो में जगह उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी इसलिए दूरसंचार कंपनियां चार मेट्रो कारिडोर के 15 स्टेशनों व पांच मेट्रो डिपो में टावर लगा सकेंगी।

    Hero Image
    Delhi Metro News: मेट्रो में काल ड्राप की समस्या होगी खत्म, किन स्टेशनों पर लगेंगे मोबाइल टावर, देखें- पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों के सफर के दौरान काल ड्राप की समस्या दूर करने के लिए 20 जगहों पर मोबाइल टावर लगाने के लिए लाइसेंस देने की योजना बनाई है। इसके तहत डीएमआरसी मोबाइल टावर लगाने के लिए दूरसंचार कंपनियों को मेट्रो स्टेशनों व डिपो में जगह उपलब्ध कराएगा। इसके लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी, इसलिए दूरसंचार कंपनियां चार मेट्रो कारिडोर के 15 स्टेशनों व पांच मेट्रो डिपो में टावर लगा सकेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर मजेंटा लाइन व रेड लाइन के मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे। जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन नोएडा तक 38.23 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या अधिक है। इस वजह से इस मेट्रो लाइन के सात स्टेशनों पर मोबाइल टावर लगाए जाएंगे, जिसमें वसंत विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखल विहार, ओखला बर्ड सेंचुरी, कालकाजी मंदिर, दशरथ पुरी व कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन शामिल है। इसके अलावा रेड लाइन (दिलशाद गार्डन- न्यू बस अड्डा गाजियाबाद) के कश्मीरी गेट, तीस हजारी, नेताजी सुभाष प्लेस, दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन व शास्त्री पार्क डिपो में टावर लगाए जाएंगे।

    इस तरह ब्लू लाइन के आरके आश्रम मार्ग व सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टावर लगाए जाएंगे। वहीं यमुना बैंक ट्रेन डिपो-एक, ट्रेन डिपो-दो व नजफगढ़ डिपो में टावर लगाए जाएंगे। इसके अलावा वायलेट लाइन के राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), संत सूरदास सिही स्टेशन (एनसीबी कालोनी) व येलो लाइन के बादली डिपो में भी मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इसके पहले दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त ब्लू लाइन व येलो मेट्रो लाइन पर 100 जगहों पर मोबाइल टावर लगाए गए हैं।

    इन जगहों पर लगेंगे टावर

    • वसंत विहार
    • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
    • ओखल विहार
    • ओखला बर्ड सेंचुरी
    • कालकाजी मंदिर
    • दशरथ पुरी
    • कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन
    • राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
    • संत सूरदास सिही स्टेशन (एनसीबी कालोनी)
    • बादली डिपो (यलो लाइन)
    • यमुना बैंक ट्रेन डिपो-एक
    • ट्रेन डिपो-दो
    • नजफगढ़ डिपो
    • दिलशाद गार्डन
    • न्यू बस अड्डा गाजियाबाद के कश्मीरी गेट
    • तीस हजारी
    • नेताजी सुभाष प्लेस
    • दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन 
    • शास्त्री पार्क डिपो