Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध हथियार सप्लाई करने वाले 3 शातिर, दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तमंचा बरामद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान फरमान मोहसिन और शादाब कुरैशी के रूप में हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वीडियो डाला था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला कि वे आगे अपराधियों को हथियार बेचते थे।

    Hero Image
    अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिणी जिला पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान मालवीय नगर निवासी फरमान, मौजपुर निवासी मोहसिन और अंबेडकर नगर निवासी शादाब कुरैशी के रूप में हुई है। आरोपितों ने सोशल मीडिया पर हवा में फायरिंग करते हुए वीडियो डाला था, जिसके बाद पुलिस ने इनके नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि तीन सितंबर को सोशल मीडिया पर एक युवक ने सार्वजनिक रूप से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। इस पर एएटीएस की टीम ने तकनीक की मदद से उसकी तलाश शुरू की। तकनीक की मदद से चार सितंबर को पुलिस ने मछली मार्केट, साकेत से आरोपित फरमान को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस ने उसके पास से एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने शादाब कुरैशी से पिस्टल खरीदी थी, जिसे वह आगे बेचने वाला था। पुलिस ने छतरपुर से शादाब को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से भी एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया।

    यह भी पढ़ें- दक्षिण के राज्यों से जुड़े बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के तार, सरगना ने ऐसे तैयार किया पूरा नेटवर्क

    शादाब ने बताया कि उसने सुभाष मोहल्ला, मौजपुर निवासी मोहसिन यह हथियार लिया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उसके पास से एक सेमी आटोमैटिक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए।

    पुलिस के अनुसार, मोहसिन से हथियार लेकर फरमान और शादाब आगे बदमाशों को बेचते थे। शादाब और मोहसिन के खिलाफ पहले भी शस्त्र अधिनियम, लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।