Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद Derek O'Brien समेत 10 TMC नेताओं को कोर्ट ने किया बरी, जानिए क्या है मामला

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:11 PM (IST)

    राउज एवेन्यू कोर्ट ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन मामले में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सागरिका घोष और साकेत गोखले समेत 10 नेताओं को बरी कर दिया है। रोक के बावजूद प्रदर्शन करने के आरोप में इन नेताओं को पहले जमानत मिली थी। टीएमसी नेताओं ने सीबीआई एनआईए ईडी और आयकर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें तलब किया था।

    Hero Image
    बरी होने वालों में डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही सागरिका घोष और साकेत गोखले भी।

    जागरण संवाददता, नई दिल्ली: रोक लागू होने के बावजूद चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन करने से जुड़े एक मामले में राउज एवेन्यू की मजिट्रेट कोर्ट ने आरोपितों को बरी कर दिया।

    कोर्ट ने TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष और साकेत गोखले सहित अन्य 10 नेताओं को आरोपमुक्त कर दिया है।

    इससे पहले 13 मई को अदालत ने आरोपितों को जमानत दी गई थी। अदालत ने आरोपपत्र पर विचार करते हुए 21 अप्रैल को आरोपितों को तलब किया था।

    टीएमसी नेताओं ने अप्रैल-2024 में सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें