Delhi News: लिफ्ट ठीक करने आए कर्मचारी की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
बाहरी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-21 में लिफ्ट के बेस में पानी रिसाव की जांच करते समय करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। बचाने गए दूसरे कर्मचारी को भी झटका लगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-21 स्थित एक मकान में लगे लिफ्ट के बेस में पानी रिसाव की जांच करने गए एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई।
वहीं, बचाने गए एक अन्य कर्मचारी को करंट का तेज झटका लगा। सूचना पर पहुंची अमन विहार थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं, इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को दे दी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12:54 बजे अमन विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि लिफ्ट में दो लोग फंसे हैं, एक को बाहर निकाल लिया गया है, करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई है। जिसका शव लिफ्ट में फंसा है।
सूचना पर पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर-21 के पाकेट-1 स्थित घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक व्यक्ति लिफ्ट बेस के अंदर बेहोश पड़ा मिला। जहां पानी जमा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि लगातार पानी रिसाव के कारण लिफ्ट बेस में पानी जमा हो रहा था। इमारत के लोगों ने लिफ्ट के ठेकेदार इमरान को बुलाया था। ठेकेदार ने पानी रिसाव की जांच करने के साथ ही इसे ठीक करने के लिए विक्की और इमरान दो कर्मचारियों को भेजा था। दोनों लिफ्ट बेस में घुस गए और रिसाव बिंदु की पहचान करने के लिए दीवार से प्लास्टर हटाने लगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बवाना में दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी, इलाज के दौरान दो लोगों की मौत
इस दौरान कर्मचारी इमरान अचानक बिजली का झटका लगने से कांपने लगा। जब सहकर्मी विक्की ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उसे भी बिजली का झटका लगा, लेकिन वह किसी तरह बच निकला। हालांकि, इमरान अंदर ही फंसा रह गया। बिजली का झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी एफएसएल और क्राइम टीम को दी।
सूचना पर पहुंची टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। आसपास मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।