Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के बवाना में दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी, इलाज के दौरान दो लोगों की मौत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    दिल्ली के बवाना में दो गुटों के बीच चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो गई। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुए झगड़े में तीन लोग घायल हुए जिनमें से रहीमुल और इमरान की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि सारी कहने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद चाकूबाजी हुई।

    Hero Image
    बवाना में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में बवाना जेजे कालोनी में सोमवार देर रात दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में तीन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को पास के ही अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख सभी को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनाें पक्षों के दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त रहीमुल और इमरान के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के आधार पर हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों पक्षों के अलावा अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि मामूली कहासुनी में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। फिर चाकूबाजी होने लगी।

    बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को बवाना के जेजे कालोनी स्थित ए ब्लॉक में सब्जी मंडी स्कूल के पास दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस को रहीमुल, अब्दुल्ला और इमरान खून से लथपथ घायल अवस्था में मिले।

    पुलिस ने घायलों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में लेकर गए। जहां सभी घायल बयान देने की हालत में नहीं थे। सभी को डाक्टरों ने अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

    हास्टल से अपनी बहन से मिलने आया था इमरान

    इमरान के पिता बोकुल शेख ने बताया कि वह उनका बवाना के आसपास वाइ-फाइ केबल बनाने का काम है। उसका बेटा इमरान हरियाणा के सोनीपत स्थित एक स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ता था और स्कूल के होस्टल में रहता था। पश्चिम बंगाल से उसकी मौसी की बेटी यहां आई हुई थी। जिससे मिलने के लिए वह रविवार को नरेला स्थित अपने घर आया था।

    उनका आरोप है कि सोमवार शाम वह उनके कार्यालय गया था। जहां से वह स्कूटी से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांच से छह लोगों ने उसे रोक लिया। विरोध करने पर आरोपितों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

    उनका कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग कैसे घायल हुए इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

    सारी नहीं कहने पर विवाद बढ़ा

    जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक पक्ष से मोहम्मद रहीमुल और उसका नाबालिग भाई था। वहीं दूसरे पक्ष से मोहम्मद इमरान और अब्दुल्ला था। चारों आस पास ही रहते हैं। लोगों ने बताया कि सोमवार रात में किसी बात को लेकर रहीमुल के नाबालिग भाई से अब्दुल्ला का झगड़ा हो गया। अब्दुल्ला उसपर सारी कहने का दबाव बना रहा था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: काला जठेड़ी गिरोह के दो सदस्य दबोचे, हत्या की साजिश हुई नाकाम

    इसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा और रहीमुल अपने भाई की तरफ से जबकि इमरान अब्दुल्ला की तरह से आ गया। फिर दोनों पक्षों में चाकूबाजी हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।