Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से दो नशा तस्करों को दबोचा, 15.44 किलो गांजा बरामद

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 07:44 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 15.422 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपितों की पहचान नरेंद्र कुमार और राकेश बंजारा के रूप में हुई है। पुलिस ने पूर्व में तीन और तस्करों को गिरफ्तार किया था जिससे पूछताछ में इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

    Hero Image
    राजस्थान से दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 15.44 किलो गांजा बरामद

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में दक्षिणी जिले के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने राजस्थान से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15.422 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जयपुर निवासी नरेंद्र कुमार और उदयपुर निवासी राकेश बंजारा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर 53.212 किलोग्राम “मैंगो” किस्म का गांजा, दो कार और एक बाइक बरामद कर चुकी है।

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की टीम ने पिछले दिनों प्रमोद कुमार, संजय चतुर्वेदी और अनित सोम नाम के नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 37.79 किलोग्राम गांजा बरामद किया था।

    वहीं, उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मेरठ निवासी अनित सोम राजस्थान से गांजा लेकर आता था और यहां सप्लाई करता था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने तीन अक्टूबर को आजाद नगर, सोडाला, जयपुर में छापा मार कर नरेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 2.092 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

    नरेंद्र ने पूछताछ में राकेश बंजारा के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पनर उदयपुर में छापा मार कर राकेश बंजारा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कार और 13.330 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

    आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश के मांडवा हिल्स के आसपास के इलाकों से खरीदता था। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।