Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली वालों की नई टेंशन, अब इस रोड पर देना पड़ रहा टोल; 12 गांव के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

    दिल्ली के बाहरी इलाके में UER-2 पर टोल टैक्स शुरू होने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे। मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया और कर्मचारियों को भगा दिया जिससे वसूली ठप हो गई। ग्रामीणों ने दिल्ली में टोल को अस्वीकार्य बताया और मुफ्त आवाजाही की मांग की। विधायक गजेंद्र दराल ने समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने रविवार तक समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    By dharmendra yadav Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    यूईआर-2 पर टोल वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली वालों के लिए अब एक नई टेंशन खड़ी हो गई है।दिल्ली के लोगों को यूईआर-2 पर टोल देना पड़ रहा है। हालांकि, टोल शुरू होने के दो दिन बाद ही कई गांव के लोगों ने इसका विरोध कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यूईआर-2 (अर्बन एक्सटेंशन रोड, UER-2) पर दो दिन पहले शुरू हुए टोल टैक्स के विरोध में मंगलवार को दर्जनभर गांवों के लोग सड़क पर उतर आए। मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

    ग्रामीणों के उग्र तेवर को देखते हुए कर्मचारी टोल प्लाजा छोड़कर मौके से चले गए। लगभग दो घंटे टोल टैक्स वसूली ठप रही। प्रदर्शकारियों ने दो-टूक कहा कि दिल्ली के भीतर टोल मंजूर नहीं है। यह राजधानी के भीतर पहला टोल है। यहां से 20 किलोमीटर की दूरी पर गुरुग्राम में टोल वसूलने के बाद यहां टोल प्लाजा बनाया जाना गलत है।

    ग्रामीणों ने सरकार से आसपास के गांवों के लोगों की नि:शुल्क आवाजाही की मांग भी की। बाद में मुंडका के विधायक गजेंद्र दराल ने ग्रामीणों से बात की और समाधान का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग यूईआर-2 से हटे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। ग्रामीणों ने एनएचएआई अधिकारियों को आगाह किया कि रविवार तक समाधान नहीं मिला तो ग्रामीण आंदोलन शुरू करेंगे।

    मंगलवार सुबह नौ बजे के लगभग बड़ी संख्या में ग्रामीण यूईआर-2 स्थित मुंडका-बक्करवाला टोल प्लाजा पहुंचे। रोड के बीचों-बीच ग्रामीण धरने पर बैठ गए और टोल टैक्स के विरोध में नारेबाजी शुरू की। ग्रामीणों के जमावड़े के चलते दो लेन का यातायात बाधित हो गया।

    इसी दौरान युवाओं ने टोल टैक्स वसूली बंद करने को कहा, लोगों के तेवर देखते हुए कर्मचारियों ने टोल वसूली बंद कर दी और इधर-उधर खिसक गए। इसके बाद रोड टोल फ्री हो गया। ग्रामीणों के विरोध के चलते लगभग दो घंटे टोल वसूली बंद रही, वाहन बिना टैक्स दिए निकलते रहे।

    खाप 360 के प्रधान रामकुमार सोलंकी ने कहा कि दिल्ली में आज तक जितने भी हाईवे बने हैं, कहीं भी कोई टोल टैक्स नहीं लगा है। मुंडका-बक्करवाला टोल पर टैक्सी वसूली सरासर गलत है। दिल्ली में कोई टोल नहीं होना चाहिए, यह हमारी मुख्य मांग है। सालभर से इस बारे में एनएचएआइ से ग्रामीण पत्र-व्यवहार भी कर रहे हैं।

    युवा संगठन 360 दिल्ली-एनसीआर के विजय मान ने कहा कि ग्रामीणों की करोड़ों रुपये की जमीन पर यूईआर-2 बना है और फिर भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ग्रामीण टोल टैक्स नहीं देंगे। अगर मांग नहीं मानी तो ग्रामीण बड़ी पंचायत करेंगे और यहीं टैंट लगाकर बैठेंगे।

    उन्होंने मांग की कि आसपास के ग्रामीणों को पहचान-पत्र के आधार पर निश्शुल्क यूईआर पर प्रवेश मिलना चाहिए। किसानों व स्थानीय लोगों के लिए सर्विस लेन जल्द बनाई जाए। इस अवसर पर बक्करवाला से गोमाता मंदिर के प्रधान धर्मेंद्र सिंह, नीलवाल गांव से दिलबाग, अन्नदीप दराल, रानीखेड़ा से विजय डबास, रसूलपुर से रविंद्र डबास, बापडोाला से सतपाल सोलंकी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- ED Raid: सौरभ भारद्वाज के पुश्तैनी घर पर 12 घंटे तक खंगाले घोटाले के सबूत, ईडी के हाथ क्या लगा?

    जब देश में अन्य जगहों पर गांव के लोगों को सुविधा दी जा रही है तो यहां भी आसपास के गांव के लोगों का आधार कार्ड देखकर यूईआर पर फ्री एंट्री देनी चाहिए। इस बारे में वे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद योगेंद्र चांदोलिया से बात करेंगे। उन्होंने एनएचएआइ अधिकारियों से अनुरोध किया है कि समस्या के स्थायी समाधान होने तक आसपास के ग्रामीणों को यूईआर पर निश्शुल्क प्रवेश दिया जाए। - गजेंद्र दराल, विधायक

    टोल प्लाजा को लेकर नियम केंद्र सरकार निर्धारित करती है। ग्रामीणों को राहत देने के बारे में भी केंद्र सरकार की ओर से ही निर्णय लिया जाएगा, इस बारे में स्थानीय स्तर पर कोई फैसला नहीं होता है। - आकाश पहाड़ी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर यूईआर-2