UER 2: टोल टैक्स को लेकर किसानों में भारी आक्रोश, 360 खाप के प्रधान ने किया ये बड़ा एलान
बाहरी दिल्ली में यूईआर-2 (UER 2) टोल टैक्स के खिलाफ पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने ग्रामीणों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर 20 सितंबर तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो 21 सितंबर को दिल्ली देहात में चक्का जाम किया जाएगा। ग्रामीणों ने टोल टैक्स को अस्वीकार्य बताया और इसे दिल्ली देहात के अधिकारों की लड़ाई बताया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। UER-2 बाहरी दिल्ली में यूईआर-2 टोल टैक्स को लेकर पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया।
मदनपुर, रानीखेड़ा और मुबारकपुर ,रसूलपुर, कोटला, झरोड़ा गांवों में आयोजित सभा में सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यदि 20 सितंबर तक मांगे पूरी नहीं हुईं तो 21 सितंबर को दिल्ली देहात में बड़ा चक्का जाम किया जाएगा।
ग्रामवासियों ने साफ किया कि दिल्ली देहात के इतिहास में कभी टोल टैक्स नहीं थोपा गया और आज भी वे इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। उनका कहना था कि पूर्व की सरकारों ने किसानों की जमीन औने-पौने दामों में हड़प ली और अब वर्तमान सरकार ग्रामीणों पर टोल टैक्स थोपना चाहती है।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ टोल टैक्स के खिलाफ नहीं, बल्कि दिल्ली देहात के अधिकारों की लड़ाई है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार को 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। यदि सरकार ने इस तारीख तक टोल टैक्स फ्री करने की घोषणा नहीं की तो 21 सितंबर से ग्रामीण स्वयं टोल टैक्स बंद कर देंगे।
यह भी पढ़ें- UER-2: टेंट लगाने की अनुमति नहीं मिली तो खड़े होकर की पंचायत, कांग्रेस ने उठाई ये बड़ी मांग
इस अवसर पर जगबीर मास्टर, हवा सिंह, सुरेंद्र डबास, विजय डबास, राजेंद्र प्रधान, मनीष, मास्टर कान्हा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।