Delhi Crime: ऐसी हालत में मिली युवक की लाश, देखकर कांप उठे इलाके के लोग
बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर से एक अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र स्थित हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मूनक नहर से एक युवक का शव मिला है। जिसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात और नहीं मोबाइल फोन ही मिल सका है। जिससे की मृतक की पहचान हो सके।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मृतक का पता लगा रही है। आसपास के थानों के अलावा हरियाणा पुलिस से भी पुलिस संपर्क कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को मुनक नहर स्थित हैदरपुर वाटर ट्रींटमेंट प्लांट के जाल में एक युवक को फंसे होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक मृत है, जिसने शर्ट और पैंट पहना हुआ था। जांच के दौरान इसकी शिनाख्त नहीं हो पाइ।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस कइ पहलुओं से जांच कर रही है। आगे इसकी शिनाख्त के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा पुलिस से भी सहयोग ले रही है। स्थानीय स्तर पर भी इसकी शिनाख्त के लिए पुलिस कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।